बेंगलुरु में अपनों को खोने वालों की रुला देने वाली दास्तान- सब कुछ छिन गया, अब बस यादें ही बची हैं...

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 01:26 PM

the heart wrenching story of those who lost their loved ones in bengaluru

RCB की IPL 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में 4 जून को बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया। यह जश्न एक बड़ा हादसा बन गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

नेशनल डेस्क: RCB की IPL 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में 4 जून को बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया। यह जश्न एक बड़ा हादसा बन गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

कैसे हुआ हादसा?

आरसीबी ने 3 जून को खेले गए आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था। इसके अगले दिन 4 जून को टीम ने प्रशंसकों के साथ जश्न मनाने का ऐलान किया।टीम को स्टेडियम तक ओपन-टॉप बस परेड निकालनी थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। बावजूद इसके करीब दो लाख लोग टीम की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम और आसपास के इलाके में इकट्ठा हो गए। भीड़ बढ़ने के कारण कंट्रोल बिगड़ गया और भगदड़ मच गई।

PunjabKesari

पिता की दर्दभरी बात

हादसे में जान गंवाने वालों में 19 साल की एक लड़की भी शामिल थी। उसके पिता, करुणाकर शेट्टी, जो बेंगलुरू के बनशंकरी इलाके में रहते हैं, ने कहा- "मेरी बेटी की अचानक और दुखद मौत ने मुझे जिंदगी भर के लिए तोड़ दिया है। यह कार्यक्रम इतनी जल्दबाजी और बिना योजना के नहीं होना चाहिए था।"

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

स्थानीय प्रशासन की अनुमति न होने के बावजूद इतनी बड़ी भीड़ कैसे इकट्ठा हुई? क्या सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे? इन सवालों पर अब विपक्ष और जनता की ओर से नाराजगी जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री का बयान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!