'9 साल में मोदी सरकार ने अरबपतियों से निभाई दोस्ती और गरीबों से किया विश्वासघात'...खड़गे बोले-ये हैं अच्छे दिन

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Jun, 2023 11:13 AM

the poor were betrayed in the nine years of the modi government  kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने 9 साल के शासनकाल के दौरान उसने अमीरों की मदद की है और गरीबों के साथ सिर्फ धोखा ही किया है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने 9 साल के शासनकाल के दौरान उसने अमीरों की मदद की है और गरीबों के साथ सिर्फ धोखा ही किया है। उन्होंने तुकबंदी करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘मित्र काल' करार दिया और कहा कि यह याद दिलाना अब जरूरी हो गया है कि इस अवधि में सिर्फ अरबपति मित्रों को ही सौगात दी गई और ‘अच्छे दिन' का उनका नारा अमीरी और गरीबी की खाई में बदल गया।

 

खड़गे ने कहा 'याद दिलाना ज़रूरी है कि पिछले 09 सालों के ‘मित्र काल' में...अरबपतियों को मिली ढेरों सौग़ात, और ग़रीबों से किया गया सिर्फ विश्वासघात। आर्थिक असमानता की खाई को किया इतना गहरा,जनता ने देखा ‘‘अच्छे दिन'' का असली चेहरा।' 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!