कार्यक्रम 'रंग दे कोरिया' के साथ संपन्न हुआ कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ का जश्न

Edited By Updated: 11 Dec, 2023 06:36 PM

the program concluded with  rang de korea

कार्यक्रम 'रंग दे कोरिया'  के साथ  सम्पन्न हुआ  कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ का उत्सव|  कार्यक्रम का उद्घाटन भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया सचिव श्री सौरभ कुमार की उपस्थिति...

नेशनल डेस्क : कार्यक्रम 'रंग दे कोरिया'  के साथ  सम्पन्न हुआ  कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ का उत्सव|  कार्यक्रम का उद्घाटन भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया सचिव श्री सौरभ कुमार की उपस्थिति में की। इसका आयोजन कोरिया के संस्कृति, खेल और पर्यटन मंत्रालय, कोरियाई दूतावास, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत और कोरियाई फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज द्वारा किया गया था।

उद्घाटन के अवसर पर राजदूत चांग जे-बोक ने कहा, “इस स्वर्ण जयंती ने हमारे दूतावास को इस साल की शुरुआत में तीन प्रमुख लक्ष्य के लिए प्रेरित किया था। सबसे पहले, हमने अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उच्च-स्तरीय बातचीत में बढ़ावा का लक्ष्य रखा। दूसरा, हमारा ध्यान कोरिया-भारत आर्थिक संबंधों की नींव को मजबूत करने पर था। तीसरा, हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर  लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने पर जोर दिया। साल भर चले उत्सव के दौरान, हमने इन लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया है | राष्ट्रपति यूं सुक योल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च तकनीकी क्षेत्रों, रक्षा उद्योग और आर्थिक संबंधों  पर चर्चा करते हुए 2 द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किए थे।

PunjabKesari

सैमसंग एलजी, हुंडई, किआ आदि जैसे कोरियाई व्यवसायों ने  भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है | वर्तमान में 500 से अधिक कोरियाई कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं और द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल लगभग 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, और यह प्रवृत्ति इस वर्ष और उसके बाद भी जारी रहेगी।

सचिव श्री सौरभ कुमार ने कहा, कोरिया भारत के लोगो से जुड़ कर दोनों देशो के बिच एक गहरा रिश्ता बना लिया है | इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में भी कोरिया का बहुत योगदान रहा है , दोनों देश अब नए मंच के  भी सदस्य हैं जो सहयोग के नए और नए रास्ते उपलब्ध कराते हैं| इस वर्ष सितंबर में, हमें G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में ROK के अध्यक्ष श्री यून सुक योल  की मेजबानी करने का सम्मान मिला। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति यून के बीच सार्थक और मैत्रीपूर्ण बैठक हुई। उनकी चर्चाओं ने हमें अपने रिश्ते को और आगे ले जाने और इस  रिश्ते को गहरा करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया है| 

PunjabKesari

कार्यक्रम में अनेको बेहतरीन परफॉरमेंस दिखे | कोरिया से आये कलाकारों जे आई आर्ट्स ट्रूप ने नामसदांगनोरि - एक कोरियन ट्रेडिशनल फेस्टिवल को दिखलाया  जैसे की पंसोरी (संगीतमय कहानी कहने की कला), रस्सी पर चलना, पुंगमुल (संगीत नाटक), बेओना (प्लेट स्पिनिंग) आदि | ग्वांगटाल - एक फ्यूजन परफॉरमेंस ट्रूप ने लाइट टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडिशनल मास्क डांस किया जो अद्भुत था |  X:IN, a K-Pop गर्ल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दिया , जिसमे पहली भारतीय मेंबर भी शामिल थी | साथ ही यहाँ मिनी कोरिया भी दिखा जहा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर , खान पान, कपडे , मेकअप, कोरियन ट्रेडिशनल खेल आदि सबकी झलक दिखी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!