युवा मण्डलों की भूमिका महत्वपूर्ण

Edited By Archna Sethi,Updated: 19 Mar, 2023 06:08 PM

the role of youth circles is important

युवा मण्डलों की भूमिका महत्वपूर्ण

चण्डीगढ़, 19 मार्च - (अर्चना सेठी) रचनात्मक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में युवा मण्डलों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस प्रकार के आयोजनों में समाज की बड़ी भागीदारी होती है तथा ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम, प्यार व भाईचारे को मजबूती मिलती है।

यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत सांय चण्डीगढ़ में उत्तराखण्ड युवा मंच के प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत करते हुए कही।

प्रतिनिधिमण्डल हरियाणा के मख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करने पहंचा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखण्ड युवा मंच को कौथिग समारोह के आयोजन के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा मण्डल गरीब बच्चों की शिक्षा में आर्थिक मदद, रक्तदान शिविर व पौधारोपण जैसे कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है।

इस मौके पर उत्तराखंड युवा मंच के प्रधान वासुदेव शर्मा महासचिव संजय जखमोला, सयुंक्त सचिव आशुतोष कोठरी, अतिरिक्त सयुंक्त सचिव अरविन्द रावत व कँविनियर भारत पवांर ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

80/2

14.0

Australia are 80 for 2 with 36.0 overs left

RR 5.71
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!