Edited By Pardeep,Updated: 28 May, 2025 09:57 PM

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक दंपती पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह...
नेशनल डेस्कः दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक दंपती पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था, और हमलावर दंपती के बेटे का साथी है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, बुधवार को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि स्वरूप नगर स्थित एक घर में फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि अशोक (42 वर्ष), जो पेशे से ट्रक चालक हैं, और उनकी पत्नी रचना (40 वर्ष) पर गोलियां चलाई गईं। अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रचना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर का संबंध
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि हमलावर दंपती के बेटे संदीप का दोस्त है। बताया जा रहा है कि संदीप ने अपने दोस्त गोलू के साथ संबंध तोड़ लिए थे, जिसके चलते गोलू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर दंपती पर गोलियां चलाईं, जबकि संदीप घर पर नहीं था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए विभिन्न टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।