दिल्ली में जहरीले धुएं का कहर: एक ही परिवार के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती

Edited By Updated: 12 May, 2025 03:50 PM

toxic smoke wreaks havoc in delhi four members of the

दिल्ली के संगम पार्क इलाके में एक विनिर्माण इकाई से निकले जहरीले धुएं के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित परिवार बाइक हॉर्न बनाने वाली फैक्ट्री में...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के संगम पार्क इलाके में एक विनिर्माण इकाई से निकले जहरीले धुएं के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित परिवार बाइक हॉर्न बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचा था। दिल्ली के संगम पार्क इलाके में एक बाइक हॉर्न निर्माण इकाई में जहरीले धुएं से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनकी हालत अब स्थिर है। पुलिस ने शेड को सील कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी एक बच्चे द्वारा रिश्तेदारों को सूचना देने पर सामने आई।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, घटना डीएसआईडीसी शेड नंबर 63 में स्थित एक बाइक हॉर्न विनिर्माण इकाई में हुई। यूनिट के मालिक हरदीप सिंह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38 वर्ष), बेटे जगदीश सिंह (16 वर्ष) और बेटी हरगुल कौर (15 वर्ष) के साथ शेड पर पहुंचे थे। कुछ समय बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी और सभी बेहोश जैसे हो गए।

पुलिस को कैसे मिली सूचना?
घटना की जानकारी तब मिली जब परिवार के एक बच्चे ने रिश्तेदारों को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चारों पीड़ित गंभीर स्थिति में थे।

कहां भर्ती हैं मरीज?
➤ हरदीप सिंह, जगदीश सिंह, और हरगुल कौर को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
➤ हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया।
➤ डॉक्टरों के मुताबिक, चारों की स्थिति अब स्थिर है लेकिन उन्हें अभी भी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।


फैक्ट्री को सील किया गया
पुलिस ने मौके की जांच के बाद संबंधित शेड को सील कर दिया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, यूनिट में कोई सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई हो सकती है।

क्या कहती है पुलिस?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि शेड के अंदर कोई जहरीली गैस या धुआं बना जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। हम एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।”

आगामी कदम और जांच
➤ दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
➤ फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
➤ जांच में यदि लापरवाही या सुरक्षा उल्लंघन सामने आता है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!