Edited By vasudha,Updated: 08 Jun, 2020 09:52 AM

ओड़िशा के ढेंकानाल ज़िले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहा ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया है, जिसमें सवार 2 ट्रेनी पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई...
नेशनल डेस्क: ओड़िशा के ढेंकानाल ज़िले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहा ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया है, जिसमें सवार एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी ही थी कि कुछ ही देर में तकनीकी खराबी के चलते एयरक्राफ्ट क्रैश होकर आर्मी एरिया में गिर गया।
इस घटना के बाद कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। झा बिहार के रहने वाले थे जबकि फातिमा तमिलनाडु की थीं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसों के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।