Edited By Tanuja,Updated: 23 Nov, 2023 11:07 AM

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) ने भारत के 100 मेधावी विद्यार्थियों को ब्रिटेन में पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक नयी छात्रवृत्ति और स्कूली...
लंदनः यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) ने भारत के 100 मेधावी विद्यार्थियों को ब्रिटेन में पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करने के लिए एक नयी छात्रवृत्ति और स्कूली विद्यार्थियों के लिए देश में पहले 'समर स्कूल' की घोषणा की। ब्रिटेन के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक यूसीएल ने मंगलवार को कहा कि उसकी नयी 'इंडिया एक्सीलेंस स्कॉलरशिप' बेहतरीन अकादमिक रिकॉर्ड रखने वाले भारतीय छात्रों को संस्थान में पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री की पढ़ाई करने में मदद करेगी। संस्थान ने कहा कि 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए 33 छात्रवृत्तियां उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी, जो प्रथम श्रेणी में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या फिर उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
संस्थान के मुताबिक, बाकी बची 67 छात्रवृत्तियां अगले दो वर्षों के दौरान प्रदान की जाएंगी। यूसीएल के अध्यक्ष डॉ. माइकल स्पेंस ने कहा, ''हमें ये नये और विविध अवसर पेश करने में बेहद खुशी हो रही है, जो भारतीय विद्यार्थियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और भारत के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''भारतीय विद्यार्थी यूसीएल के वैश्विक समुदाय के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और हम उनमें से कुछ उम्दा विद्यार्थियों की मदद के लिए अधिक संसाधन व समर्थन मुहैया कराने के लिए समर्पित हैं ताकि वे ब्रिटेन में अपना ज्ञान और विशेषज्ञता हमारे साथ साझा कर सकें।''