Unlock Delhi: दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर, नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे होगा शुरू

Edited By Updated: 04 Feb, 2022 01:53 PM

unlock delhi schools colleges and coaching centers will reopen in delhi

राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में कोरोना पाबंदियों में ढील देने का पैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में फिर से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।

नेशनल डेस्क: राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में कोरोना पाबंदियों में ढील देने का पैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में फिर से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। DDMA ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला किया है। 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक की क्लासों के लिए स्कूल खुलेंगे। उन शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगवाए हैं।

 

इसी के साथ DDMA ने कहा कि दफ्तर पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे, जिम और स्पा भी खोले जाएंगे। इतना ही नहीं उन चालकों को मास्क लगाना जरूरी नहीं होगा जो अकेले गाड़ी में हों। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने अकेले गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना अनिवार्य बनाने वाले नियम को ‘बेतुका' करार दिया था और सरकार से पूछा था कि यह नियम अभी भी प्रचलित क्यों है। जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है कि गाड़ी में अकेले होने पर मास्क पहनना जरूरी नहीं।

 

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा, जो अब रात 10 बजे की जगह 11 बजे से शुरू होगा।  अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान 15-18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया गया। बता दें कि दिल्ली में 13 जनवरी को covid-19 के 28,867 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नए मामले घट रहे हैं। राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!