UP School Closed: 12वीं तक के सभी स्कूलों की बढ़ाई छुट्टियां, पढ़ें नए आदेश

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 05:44 PM

up holidays extended again due to severe cold weather

शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले में विभिन्न बोर्डों से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में नर्सरी से इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं 9 और 10 जनवरी को स्थगित कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी जिलों में विभिन्न बोर्डों से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में नर्सरी से इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं 9 और 10 जनवरी को स्थगित कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रैक्टिकल, परीक्षाएं, ऑनलाइन अध्यापन और अन्य शैक्षणिक कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित किए जाएंगे।

बर्फीली हवाओं के साथ गलन का दौर लगातार जारी है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बृहस्पतिवार को भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल सकी। रात का तापमान गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे कम दर्ज किया गया तापमान है। शीतलहर के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया।

सुबह देर तक घना कोहरा और धुंध छाई रही। दोपहर करीब एक बजे के बाद निकली गुनगुनी धूप से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने फिर से ठिठुरन बढ़ा दी। दिन का अधिकतम तापमान मात्र 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

कड़ाके की ठंड का असर रेल यातायात से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ दिखाई दे रहा है। शाम ढलते ही बाजारों में भी रौनक कम हो गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों तक शीतलहर का असर बना रहेगा। सुबह और शाम के समय कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!