संजय सिंह का हाथ पकड़ बोले उपराष्ट्रपति, 'गुस्से में मत रहा करो'...AAP नेता ने दिया यह जवाब

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Mar, 2023 09:47 AM

vice president said to sanjay singh don t be angry

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित एक बैठक में सदन में व्यवधान को रोकने के तरीकों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के विचार मांगे।

नेशनल डेस्क: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित एक बैठक में सदन में व्यवधान को रोकने के तरीकों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के विचार मांगे। विपक्षी सदस्यों ने गैर-भाजपा सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और धनखड़ के निजी कर्मचारियों को संसदीय समितियों में नियुक्त करने के कदम का मुद्दा उठाया।

 

वहीं इस बैठक के बाद एक ऐसा समय आया जब उपराष्ट्रपति और आप नेता संजय सिंह का आमना-सामना हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उपराष्ट्रपति और पीयूष गोयल बैठक के बाद बाहर निकल कर आ रहे थे, तभी वहीं संजय सिंह भी खड़े थे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह का हाथ पकड़ा और आगे ले जाकर कहा, 'गुस्से में मत रहा करो'। इसके बाद संजय सिंह ने जवाब दिया कि सर, आपसे कैसा गुस्सा। इसके बाद संजय सिंह हाथ जोड़कर पीछे हट गए।

 

बैठक में उठे ये मुद्दे

संसद के बजट सत्र के पहले चरण में अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दा छाया रहा था और विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति जांच की मांग को लेकर कार्यवाही बाधित की थी। राज्यसभा में आधिकारिक रिकॉर्ड से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने के अपने फैसले पर विपक्षी दलों द्वारा धनखड़ की आलोचना की गई थी। उपराष्ट्रपति ने इस महीने के शुरू में बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा था, “मैं राज्यसभा को अपुष्ट सूचनाओं या किसी के खिलाफ आरोपों के लिए एक अखाड़ा नहीं बनने दे सकता। बयान दीजिए, आप ऐसा करने का हक रखते हैं, लेकिन इसे प्रमाणित करें, इसके लिए जिम्मेदार बनें।”

 

रविवार को यहां हुई बैठक में सदन के नेता पीयूष गोयल, कांग्रेस के जयराम रमेश, द्रमुक के एम. शनमुगम, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव उपस्थित थे। खड़गे ने बाद में धनखड़ से अलग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद खड़गे ने कहा कि विपक्षी दल सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं और देश के समक्ष मौजूद हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘संसद के आगामी सत्र से पहले भारत के उपराष्ट्रपति का सहयोग मांगने के लिए उनसे मुलाकात की।'' उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दलों के रूप में हम सरकार को जवाबदेह बनाने में रचनात्मक भूमिका निभाना चाहते हैं और देश के हर ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।''

 

सदन के कई नेताओं ने संसदीय समितियों में धनखड़ के निजी कर्मियों की नियुक्ति का मुद्दा उठाया। उपराष्ट्रपति ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि इस कदम के पीछे एकमात्र उद्देश्य मानव संसाधन और समितियों की उत्पादकता का अधिकतम उपयोग करना था। उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया कि कर्मचारी समिति के भाग लेने वाले सदस्य नहीं थे और केवल शोध सामग्री की सहायता, सुविधा और उपलब्धता सुलभ करने के लिए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!