Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Jun, 2025 03:02 PM

IPL 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और इसी दौरान एक वायरल वीडियो ने क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर-2 मुकाबले के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का गुस्सा और बल्लेबाज शशांक...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और इसी दौरान एक वायरल वीडियो ने क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर-2 मुकाबले के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का गुस्सा और बल्लेबाज शशांक सिंह की चुप्पी चर्चा का विषय बन गई। मैच खत्म होने के बाद जब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे, उसी समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें श्रेयस अय्यर अपने ही खिलाड़ी शशांक सिंह पर गुस्सा करते नजर आए। यह पूरा मामला दरअसल एक रन आउट से जुड़ा था, जिसमें शशांक की गलती मानी गई।
क्या था रन आउट का पूरा मामला?
यह घटना तब हुई जब पंजाब किंग्स को 21 गेंदों में 35 रनों की जरूरत थी। शशांक सिंह 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। उस वक्त उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे और जिस तरह से वह रन लेने दौड़े, उससे लगा कि वह खेल की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे थे। फैंस ने उनकी दौड़ की तुलना पार्क में जॉगिंग से कर दी। रन आउट के बाद श्रेयस अय्यर का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो में साफ देखा गया कि अय्यर हाथ मिलाते वक्त शशांक पर कुछ बोलते हैं और नाराज होकर उन्हें टालते हैं। शशांक बिना प्रतिक्रिया दिए चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर श्रेयस के गुस्से को सही ठहराया गया।
शशांक सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
अब इस विवाद पर खुद शशांक सिंह ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह गलती पर थे और उनके रन आउट का समय बेहद संवेदनशील था। शशांक बोले, "मैं इसके लायक था। अय्यर को मुझे थप्पड़ मार देना चाहिए था। मैंने लापरवाही की थी, मैं क्रीज के करीब भी नहीं था। मेरे पिता ने भी मुझसे फाइनल तक बात नहीं की।" शशांक ने यह भी कहा कि श्रेयस ने उन्हें समझाया कि उनसे ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी। लेकिन अच्छी बात यह रही कि कप्तान ने बाद में उन्हें डिनर पर बुलाकर सारा ग़ुस्सा भुला दिया।
श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलकर जिताया मैच
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 204 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और नेहल वढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। अय्यर ने नाबाद 87 रन बनाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। जोश इंगलिस ने भी 21 गेंदों में 38 रन बनाकर अहम योगदान दिया। नेहल वढेरा ने 48 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने दूसरी बार IPL फाइनल में जगह बनाई।