IPL 2025: रोहित शर्मा से छूटा आसान कैच, हार्दिक पांड्या ने तुरंत भेजा मैदान से बाहर? वीडियो वायरल

Edited By Updated: 22 May, 2025 08:32 AM

wankhede stadium test cricket mumbai indians rohit sharma catch

वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार की शाम बेहद हैरान कर देने वाली थी।  मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। ओपनिंग पर उतरे रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कैच दे बैठे। लेकिन उनके दिन की मुश्किलें...

नेशनल डेस्क: वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार की शाम बेहद हैरान कर देने वाली थी।  मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। ओपनिंग पर उतरे रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कैच दे बैठे। लेकिन उनके दिन की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। फील्डिंग के दौरान, 5वें ओवर में मिचेल सेंटनर की गेंद पर विप्रज निगम का आसान कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर छोड़ दिया।

अचानक मैदान से बाहर क्यों गए रोहित?
कैच छोड़ने के अगले ही ओवर में रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह कर्ण शर्मा ने ली। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने जानबूझकर रोहित को बाहर किया। लेकिन हकीकत कुछ और है। दरअसल, इस सीजन में रोहित को आमतौर पर सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जब टीम पहले बल्लेबाजी करती है, रोहित प्लेइंग इलेवन में होते हैं और बाद में फील्डिंग के लिए उनकी जगह किसी और को लाया जाता है। ऐसे में यह रणनीतिक बदलाव था, न कि सजा।

सूर्या चमके, हार्दिक का 'क्लीन फिनिश'
रोहित की जल्दी विदाई के बाद बल्लेबाजी की कमान संभाली सूर्यकुमार यादव ने, जिन्होंने 43 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके साथ तिलक वर्मा ने 27 रन जोड़े और टीम ने कुल 180 रन बनाए।

दिल्ली का पतन, मुंबई की धमाकेदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल जैसे अनुभवी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। विप्रज निगम, जिनका कैच रोहित ने छोड़ा था, केवल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सेंटनर और बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके, और दिल्ली को सिर्फ 121 रन पर समेट दिया।

प्लेऑफ की टिकट पक्की
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने 59 रनों से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!