क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से मिली थी न्यूक्लियर हमले की धमकी? विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया बड़ा खुलासा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 May, 2025 07:44 PM

was there a threat of nuclear attack from pakistan after operation sindoor

पुलवामा के पास पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस ठोस और निर्णायक तरीके से जवाब दिया, उसका नाम था ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस सैन्य अभियान में भारत ने नियंत्रण रेखा पार जाकर उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिनका सीधा संबंध हमले से था।

नेशनल डेस्क: पुलवामा के पास पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस ठोस और निर्णायक तरीके से जवाब दिया, उसका नाम था ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस सैन्य अभियान में भारत ने नियंत्रण रेखा पार जाकर उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिनका सीधा संबंध हमले से था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद संसद की विदेश मामलों की समिति में सोमवार, 19 मई को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बड़ी जानकारी दी।

न्यूक्लियर हमले की धमकी सिर्फ एक अफवाह

पाकिस्तान की ओर से न्यूक्लियर हमले की धमकी दी गई थी या नहीं, इस पर संसद समिति के कुछ सदस्यों ने सवाल किया। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ शब्दों में कहा "पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर अटैक की कोई धमकी या ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। यह पूरी तरह से पारंपरिक यानी conventional युद्ध ही था।" यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे थे कि पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दी थी। विदेश सचिव ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया।

क्या पाक ने चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया?

बैठक में जब यह सवाल उठा कि पाकिस्तान ने क्या चीन से मिले हथियारों का इस्तेमाल किया, तो विदेश सचिव ने जवाब में कहा "पाकिस्तान ने जो भी हथियार इस्तेमाल किए, भारतीय सेना ने उसका करारा जवाब दिया।" हालांकि उन्होंने सीधे-सीधे चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन यह संकेत जरूर दिया कि विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। यह भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह बात दो देशों के बीच के तनाव को अंतरराष्ट्रीय हथियार बाजार से भी जोड़ती है।

आतंकियों, खुफिया एजेंसी और प्रशासन की मिलीभगत

विदेश सचिव विक्रम मिसरी का बयान इस बात को पुख्ता करता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद केवल गैर-राज्य तत्वों तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा "पाकिस्तान में आतंकी, उनकी खुफिया एजेंसी और प्रशासन के बीच स्पष्ट रूप से सांठगांठ है।" उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं और भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रच रहे हैं। पहलगाम हमले की जांच से यह सामने आया कि हमलावरों ने पाकिस्तान में बैठे अपने ‘आकाओं’ से निर्देश लिए थे।

भारत ने नहीं किया कोई न्यूक्लियर ठिकाने पर हमला

विदेश सचिव ने संसदीय समिति को यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान के किसी भी न्यूक्लियर ठिकाने को निशाना नहीं बनाया। यह बात इसलिए कही गई क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ हलकों में यह आशंका जताई जा रही थी कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कहीं रणनीतिक (nuclear) टारगेट तो नहीं बने। सरकार ने इस मुद्दे पर पूरी पारदर्शिता बरती और संसद को भरोसे में लेते हुए कहा कि ऑपरेशन पूरी तरह आतंकी ठिकानों के खिलाफ सीमित कार्रवाई था।

पाकिस्तान का पुराना चेहरा फिर उजागर

विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को पनाह देने का इतिहास किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा "यह कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड आतंकियों को संरक्षण देने और भारत के खिलाफ उन्हें भड़काने का रहा है। हमारे पास इसके ठोस सबूत और तथ्य हैं।" यह बयान उन सभी वैश्विक मंचों के लिए भी एक संकेत है जो पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए बार-बार आगाह करते रहे हैं। 
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई। लेकिन देश के अंदर राजनीति भी तेज हो गई। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है ताकि ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक तनाव पर सभी दलों को विस्तृत जानकारी मिल सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!