Nipah Virus Alert: सावधान! कोरोना जैसा मौत का वायरस फिर सक्रिय! झारखंड में अलर्ट जारी – ये लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल जाएं

Edited By Updated: 16 Jan, 2026 12:34 PM

west bengal nipah virus health centres fever severe headache difficulty in b

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संक्रमित मरीज मिलने के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड में भी हड़कंप मच गया है। दोनों राज्यों के बीच लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार को...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संक्रमित मरीज मिलने के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड में भी हड़कंप मच गया है। दोनों राज्यों के बीच लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार को डर है कि बंगाल से आने वाले लोगों के जरिए यह खतरनाक वायरस झारखंड की सीमाओं में प्रवेश कर सकता है। इसी खतरे को भांपते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और विशेष रूप से उन लोगों की सेहत पर नजर रखें जो हाल ही में बंगाल की यात्रा करके लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को आदेश दिया है कि वे किसी भी संदिग्ध मरीज की जानकारी तुरंत मुख्यालय को दें। वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह साफ किया गया है कि संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने का काम केवल प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी ही करेंगे ताकि संक्रमण फैलने का कोई खतरा न रहे। इसके साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे इलाज के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन करें। इस बीमारी की पहचान के लिए बुखार, तेज सिरदर्द, सांस लेने में दिक्कत और मानसिक संतुलन बिगड़ने जैसे लक्षणों पर गौर करने को कहा गया है।

आम जनता की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। चूंकि यह वायरस मुख्य रूप से चमगादड़ों से फैलता है, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे पेड़ों से गिरे हुए या पक्षियों द्वारा कुतरे गए फलों को बिल्कुल न खाएं। इसके अलावा कच्चे खजूर का रस या ताड़ी पीने से भी बचने को कहा गया है क्योंकि इनमें चमगादड़ की लार के जरिए वायरस होने का सबसे अधिक खतरा होता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें। सतर्कता और समय पर दी गई सूचना ही इस जानलेवा बीमारी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!