Edited By Tanuja,Updated: 21 May, 2025 06:59 PM

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने महामारी से निपटने के वैश्विक समझौते को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की ...
International Desk: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने महामारी से निपटने के वैश्विक समझौते को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने मोदी को विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) के ऐतिहासिक 78वें सत्र में डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया।
इस वर्ष जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के सत्र में दुनिया के पहले "महामारी समझौते" को मंजूरी दी गई है। इसका उद्देश्य भविष्य में संभावित महामारियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग, समानता और मजबूत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। WHO प्रमुख टेड्रोस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा: "नमस्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ! विश्व स्वास्थ्य सभा के ऐतिहासिक 78वें सत्र में हमारे साथ डिजिटल रूप से जुड़ने के लिए धन्यवाद। WHO के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए हम आभारी हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा: "स्वस्थ विश्व का भविष्य समावेशिता, एकीकृत दृष्टिकोण और सहयोग पर निर्भर करता है।" उन्होंने कहा कि भारत का मॉडल विशेष रूप से ग्लोबल साउथ यानी विकासशील देशों की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए संतुलित, अनुकरणीय और टिकाऊ है। COVID-19 जैसी महामारियों के अनुभवों के बाद यह समझौता महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सदस्य देश अब वैश्विक स्तर पर जानकारी साझा करने, वैक्सीन वितरण में समानता और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।