परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य 3 से

Edited By Archna Sethi,Updated: 29 Mar, 2023 06:46 PM

work of evaluation of examinations from april 3

परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य 3 अप्रैल,2023 से

चंडीगढ़ , 29 मार्च - (अर्चना सेठी)   हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य 3 अप्रैल,2023 से आरम्भ होगा। ये परीक्षाएं  27 फरवरी से आरम्भ हुई थी और  28 मार्च, 2023 को सम्पन्न हो चुकी हैं।

बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1476 परीक्षा केंद्र गठित किए गए थे, जिन पर 6,43,071 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। सैकण्डरी परीक्षा में 296329 परीक्षार्थी, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 263409 परीक्षार्थी, सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) में 73240 परीक्षार्थी हुए प्रविष्ट एवं डी.एल.एड में कुल 10093 छात्र-अध्यापकों ने भाग लिया।
 
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी तथा परीक्षा के सुसंचालन हेतु 302 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया था।


उन्होंनेे बताया कि प्रदेशभर में इन परीक्षाओं में अनुचित साधन के कुल 1819 मामले दर्ज हुए, जिसमें 24 प्रतिरूपण के केस शामिल है । उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 03 केन्द्र अधीक्षक, 01 उप केन्द्र अधीक्षक, 107 पर्यवेक्षक व 02 लिपिक को कार्यभार मुक्त किया गया। सभी के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है।


उन्होंने आगे बताया कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों तथा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंमाड एंड कंट्रोल रूम से निगरानी रखी गई थी। नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार प्रश्न-पत्रों पर क्यूआर कोड व ऊपर से नीचे की ओर लंबरूप (Vertical) में एक यूनिक नम्बर कोड और कुछ सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए थे, जिससे नकल पर पूर्ण रूप से रोक लगी है। कुछेक परीक्षा केन्द्रों पर पेपर आउट करने की कोशिश की गई। शिक्षा बोर्ड द्वारा यूनिक आईडी से परीक्षा केन्द्रों की पहचान करते हुए तुरंत प्रभाव से इन परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई तथा नकल में संल्लिप्त सभी संबंधित को धर दबोचा तथा सभी के विरूद्ध केस दर्ज करवाए गए।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी कक्षा के रद्द हुए रद्द किए गए सैकण्डरी के 19 व सीनियर सैकण्डरी के 19 परीक्षा केन्द्रों के विषयों की पुन: परीक्षा 29 व 31 मार्च को जिला मुख्यालय पर संचालित करवाई जा रही है। परीक्षाओं में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!