सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत, गुस्साए वर्करों ने कार को लगाई आग

Edited By Yaspal,Updated: 23 Sep, 2022 09:27 PM

worker dies in cement factory angry workers set the car on fire

राजस्थान के पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री में बृहस्पतिवार की रात काम करते समय घायल हुए एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत के बाद श्रमिकों ने एक कार को आग लगा दी और तोड़फोड़ कर उग्र प्रदर्शन किया

नेशनल डेस्कः राजस्थान के पाली जिले के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सीमेंट फैक्ट्री में बृहस्पतिवार की रात काम करते समय घायल हुए एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत के बाद श्रमिकों ने एक कार को आग लगा दी और तोड़फोड़ कर उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मजदूरों के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

थानाधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि बलाड़ा गांव स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट के कारखाने में बीती रात झारखंड का रहने वाला श्रमिक सत्येन्द्र (42) काम करने के दौरान घायल हो गया, जिसे फैक्ट्री प्रबंधन ने उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मजदूर के मौत की सूचना पर शुक्रवार की सुबह फैक्ट्री के बाहर करीब 2000 मजदूर एकत्रित हो गये और उन्होंने एक कार को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि एक कार में तोड़फोड़ के बाद फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर पत्थरबाजी की जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

निर्मल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 100 मजदूरों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और क्षेत्र में शांति है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के उग्र मजदूर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच वार्ता के बाद मामला शांत हो गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और परिजन शव को लेकर झारखंड के लिये रवाना हो गये।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!