पूर्व पत्नी और प्रेमी की प्रताड़ना ने ली जान, युवक ने सुसाइड नोट में लिखे आरोपियों के नाम, दोनों गिरफ्तार

Edited By Pardeep,Updated: 14 May, 2025 09:38 PM

youth commits suicide ex wife and boyfriend held responsible in suicide note

गुजरात के सूरत शहर में एक व्यक्ति द्वारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसकी पूर्व पत्नी और उसके प्रेमी को व्यक्ति के "सुसाइड नोट" और वीडियो संदेश के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने...

सूरतः गुजरात के सूरत शहर में एक व्यक्ति द्वारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसकी पूर्व पत्नी और उसके प्रेमी को व्यक्ति के "सुसाइड नोट" और वीडियो संदेश के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने यह कदम चार मई को उठाया और दोनों आरोपियों को 12 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर के उतरन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी जयदीप सटोदिया (28) ने अपनी तलाकशुदा पत्नी, उसके प्रेमी और करीब दस अन्य पुरुषों और महिलाओं द्वारा मानसिक और शारीरिक यातना दिए जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

उन्होंने कहा, "सुसाइड नोट और उसके मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए तीन वीडियो संदेशों (जो कुल 54 मिनट लंबे थे) के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज होने के पांच दिन बाद आरोपी शीतल राठवा (24) और मोहसिन मेमन (36) को गिरफ्तार कर लिया।" 

अपनी जान देने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में भावनात्मक रूप से परेशान पीड़ित ने अपनी पीड़ा बताई और सरकार से महिलाओं के उत्पीड़न से पुरुषों की रक्षा के लिए कानून बनाने की अपील की, ताकि उन्हें अपनी बात साबित करने के लिए मरना न पड़े। वीडियो संदेश में उन्होंने पूछा कि क्या पुरुषों को मरकर यह साबित करना होगा कि वे सही थे और उन्होंने एक ऐसे कानून का अनुरोध किया, जिससे पुरुषों को ऐसे चरम कदम उठाने की जरूरत न पड़े। 

मृतक के पिता मनसुख सटोदिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे ने 30 अक्टूबर 2023 को राठवा से शादी की थी और उसके तुरंत बाद उनके बीच घरेलू कलह शुरू हो गई। शिकायत में कहा गया है कि वह छोटी-छोटी बातों पर जयदीप और परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ा करती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने परिवार को घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले दर्ज करवाने की धमकी दी और अलग रहने लगी। उन्होंने बताया कि आखिरकार 15 फरवरी, 2024 को उनका तलाक हो गया। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!