पाकिस्तान में ही दिखेगा ऐसा नजारा, सीवर का ढक्कन चुराने लग्जरी कार से आए चोर, वीडियो वायरल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Jun, 2025 02:29 PM

in pakistan thieves came in a luxury car to steal the sewer lid

पाकिस्तान में हालात ऐसे हो गए हैं कि अब चोरियां भी स्टाइल और 'क्लास' के साथ होने लगी हैं। हाल ही में कराची से एक चौंकाने वाला लेकिन उतना ही मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में हालात ऐसे हो गए हैं कि अब चोरियां भी स्टाइल और 'क्लास' के साथ होने लगी हैं। हाल ही में कराची से एक चौंकाने वाला लेकिन उतना ही मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस वीडियो में दो चोर एक चमचमाती लग्जरी कार से उतरते हैं और सीवर का ढक्कन चुराकर चले जाते हैं। मामला सुनने में जितना सीरियस है, उतना ही लोगों के लिए हंसने का विषय भी बन गया है।

वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा

इस घटना का वीडियो कराची के मेयर मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया। जैसे ही उन्होंने वीडियो पोस्ट किया, पाकिस्तानी जनता के गुस्से और तंज का सैलाब आ गया। लोग कमेंट्स में सरकार की आलोचना करने लगे और मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि "अब चोर भी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।"

चोरी भी अब 'रईसी' से होने लगी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की लग्जरी कार सड़क किनारे रुकती है। उसमें से दो अच्छे-खासे पढ़े-लिखे और शरीफ से दिखने वाले लोग बाहर आते हैं। फिर आराम से सड़क के सीवर का ढक्कन उठाते हैं और उसे कार की डिक्की में रखकर चलते बनते हैं। सबकुछ ऐसे होता है जैसे वो मॉल से शॉपिंग करके लौट रहे हों। न कोई जल्दी, न कोई डर, न कोई घबराहट।
 


सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

पाकिस्तान के हालात को लेकर आम जनता पहले ही नाराज़ है। ऐसे में ये वीडियो जैसे आग में घी का काम कर गया। कुछ लोगों ने तंज कसा कि "जिस देश में चोर भी लग्जरी कार में आएं, वहां हालात का अंदाज़ा खुद लगाइए।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब शरीफ लोग चोर बन गए हैं और चोर शरीफ बन बैठे हैं।"कुछ ने शहबाज शरीफ की सरकार को घेरते हुए लिखा, "इस सरकार में लोगों को मैनहोल का ढक्कन भी चोरी करना पड़ रहा है।"

कानून व्यवस्था पर भी उठे सवाल

इस घटना ने कराची और पूरे पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस और प्रशासन इतने लाचार हो गए हैं कि सीवर के ढक्कन भी सुरक्षित नहीं हैं? और क्या जनता की सुरक्षा का जिम्मा अब सिर्फ सोशल मीडिया पर नाराजगी जताने तक ही सीमित रह गया है?

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!