IPL में 14 साल का तूफान! वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, नीतीश कुमार ने दिया इतने रुपए का इनाम

Edited By Updated: 29 Apr, 2025 02:10 PM

nitish kumar gave this much reward to vaibhav suryavanshi

आईपीएल 2025 में 28 अप्रैल का दिन क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। सिर्फ 14 साल की उम्र में जब ज्यादातर बच्चे स्कूल या कोचिंग में नजर आते हैं, तब बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मंच पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया जिसे क्रिकेट...

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में 28 अप्रैल का दिन क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। सिर्फ 14 साल की उम्र में जब ज्यादातर बच्चे स्कूल या कोचिंग में नजर आते हैं, तब बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मंच पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया जिसे क्रिकेट जगत लंबे समय तक नहीं भूल पाएगा।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया और युसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में छाए बिहार के लाल

मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया जहां गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लेकिन इस विशाल लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद और 8 विकेट रहते हासिल कर लिया, और इसका सबसे बड़ा श्रेय गया वैभव सूर्यवंशी की पारी को।
सिर्फ 35 गेंदों में शतक, वो भी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में, वो भी 14 साल की उम्र में — ये कारनामा सिर्फ एक असाधारण प्रतिभा ही कर सकती है। उन्होंने हर तरफ चौके-छक्कों की बौछार कर दी और गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।

नीतीश कुमार भी हुए फैन, दी लाखों रुपये की इनाम की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद ट्वीट करके उन्हें बधाई दी। सीएम ने लिखा —"आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं।" उन्होंने आगे लिखा कि 2024 में ही उन्होंने वैभव से मुलाकात की थी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी। उन्होंने वैभव से फोन पर बात कर व्यक्तिगत रूप से भी बधाई दी।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की ओर से वैभव को लाखों रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी है, जिसकी घोषणा जल्द ही आधिकारिक रूप से की जाएगी।
 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन भी हुआ गर्वित

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी वैभव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा —"सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। वैभव ने एक बार फिर बिहार और देश का नाम रोशन किया है।" उन्होंने यह भी कहा कि वैभव की मेहनत, अनुशासन और जज्बा हमेशा से अलग था और वह पहले ही समझ चुके थे कि ये बच्चा एक दिन बड़ा नाम करेगा।

कैसे बना इतिहास — जानिए रिकॉर्ड्स की कहानी

  • सबसे तेज भारतीय शतक: वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़कर युसुफ पठान का 37 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ा।

  • आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक: 14 साल की उम्र में यह कारनामा करने वाले वैभव पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

  • राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत: वैभव की बल्लेबाज़ी से राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन का लक्ष्य 25 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

क्रिकेट के भविष्य की एक नई रौशनी

वैभव सूर्यवंशी की यह पारी सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं बल्कि एक संकेत है — भारत को एक नया सितारा मिल गया है। वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए एक मजबूत स्तंभ बन सकते हैं। देशभर के क्रिकेट प्रशंसक अब उनकी अगली पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!