Edited By ,Updated: 19 Mar, 2016 03:39 PM

क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉमेट टी-20 वर्ल्ड कप हो तो किसी मॉडल का विवादास्पद बयान न आए ऐसे कैसे हो सकता है। जिस तरह सुपर-10 चरण के शुरू होने से पहले...
नई दिल्ली: क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉमेट टी-20 वर्ल्ड कप हो तो किसी मॉडल का विवादास्पद बयान न आए ऐसे कैसे हो सकता है। जिस तरह सुपर-10 चरण के शुरू होने से पहले ही एक पाक मॉडल ने खुद को न्यूड होने का ऐलान कर दिया था लेकिन अब भारतीय मॉडल और एक्ट्रैस ने अब भारत की जीत पर न्यूड होने का एलान किया है।
दरअसल, भारतीय मॉडल और खुद को शाहिद अफरीदी की प्रेमिका बताने वाली अदाकारा अर्शी खान ने कहा कि अगर टीम इंडिया जीतती है तो वो बैक से न्यूड होकर इंडियन फ्लैग बनवाकर फोटोशूट करवाएंगी, वहीं उन्होनें शाहिद अफरीदी को इससे भी बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत की जगह पाकिस्तान जीतता है तो वो खास अफरीदी के लिए पूरा न्यूड आर्ट फोटोशूट करेगी।