Edited By ,Updated: 05 Mar, 2016 12:12 PM

भारत और पाक के बीच टी 20 को लेकर एक सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 19 मार्च को भारत के खिलाफ ..
नई दिल्ली: भारत और पाक के बीच टी 20 को लेकर एक सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 19 मार्च को भारत के खिलाफ विश्व टी-20 मैच खेलने की अनुमति नहीं देने की मांग करते हुए आतंकवाद निरोधक मोर्चा ने धमकी दी कि धर्मशाला स्टेडियम में मैच के आयोजन के विरोध में वे पिच खोद देंगे।
भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शांडिल्य ने पत्रकारों से कहा कि इसका बहुत बड़ा खतरा है कि मैच के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं और यदि हिमाचल प्रदेश सरकार इस मैच की अनुमति देती है तो यह पठानकोट और पम्पोर के शहीदों का अपमान होगा।' शांडिल्य ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इस संदर्भ में पत्र लिखा है तथा राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विपक्ष के नेता पी के धूमल से भी मिलेंगे।