Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 10:19 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) रूस की कंपनी सीजेएससी ट्रांसमैशहोल्डिंग और रेल विकास निगम लि. (टीएमएच-आरवीएनएल) के गठजोड़ ने 200 वंदेभारत ट्रेनों के विनिर्माण और रखरखाव संबंधी 58,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) रूस की कंपनी सीजेएससी ट्रांसमैशहोल्डिंग और रेल विकास निगम लि. (टीएमएच-आरवीएनएल) के गठजोड़ ने 200 वंदेभारत ट्रेनों के विनिर्माण और रखरखाव संबंधी 58,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, टीएमएच और आरवीएनएल के गठजोड़ ने वंदेभारत की एक ट्रेन सेट के लिए 120 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। यह आईसीएफ-चेन्नई द्वारा बनाई गई वंदेभारत ट्रेनों पर आई 128 करोड़ रुपये की विनिर्माण लागत से भी कम है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बड़े अनुबंध के लिए दूसरी सबसे कम बोली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने लगाई है। बीएचईएल और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने प्रति ट्रेन सेट 140 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इस गठजोड़ को निविदा में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सबसे निचली बोली के बराबर बोली लगाने का एक मौका दिया जाएगा।
करीब 58,000 करोड़ रुपये मूल्य के इस अनुबंध के तहत 200 वंदेभारत ट्रेनों का विनिर्माण और 35 वर्षों तक रखरखाव का दायित्व शामिल है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।