Symptoms of Heart Failure: हार्ट कमजोर होने पर शरीर देता है ऐसे संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानें बचाव

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 11:03 AM

symptoms of heart disease diet for a healthy heart heart failure

दिल या हार्ट हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है जो लगातार खून पंप करता रहता है ताकि पूरे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंच सकें। लेकिन जब हार्ट कमजोर होने लगता है तब शरीर कई ऐसे संकेत देता है जिन्हें अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं। इन संकेतों को समय पर...

नेशनल डेस्क: दिल या हार्ट हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है जो लगातार खून पंप करता रहता है ताकि पूरे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंच सकें। लेकिन जब हार्ट कमजोर होने लगता है तब शरीर कई ऐसे संकेत देता है जिन्हें अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं। इन संकेतों को समय पर पहचानना और डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी होता है। ऐसा न करने पर हार्ट की बीमारी गंभीर रूप ले सकती है।

जल्दी थकान और सांस फूलना
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत के जल्दी थक जाते हैं या सांस फूलने लगती है तो इसे नजरअंदाज न करें। यह हार्ट की कमजोरी का सबसे पहला संकेत हो सकता है। जब दिल कमजोर होता है तब वह शरीर के अंगों तक पर्याप्त खून और ऑक्सीजन नहीं पहुंचा पाता। इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है और आप सामान्य काम करते हुए भी थकावट महसूस करते हैं।

पैरों और टखनों में सूजन
दिल कमजोर होने पर शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं। इससे पैरों, टखनों, पंजों या पेट में सूजन आ सकती है। कई बार लोग इसे केवल थकान या खड़े रहने की वजह से होने वाली सूजन समझ लेते हैं। लेकिन अगर सूजन लगातार बनी रहे तो यह हार्ट की बीमारी का संकेत हो सकता है।

सीने में दर्द या भारीपन
दिल की कमजोरी या हार्ट की बीमारी का एक और महत्वपूर्ण संकेत है सीने में दर्द, दबाव या जकड़न महसूस होना। यह दर्द कभी-कभी बाएं हाथ, जबड़े, पीठ या गर्दन तक फैल सकता है। अगर यह लक्षण बार-बार या लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

दिल की धड़कन में अनियमितता
हार्ट कमजोर होने पर दिल की धड़कन तेज, धीमी या अनियमित हो सकती है। इसे भी नजरअंदाज न करें क्योंकि यह हार्ट की गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

हार्ट कमजोर होने के मुख्य कारण

  • हाई ब्लड प्रेशर

  • ज्यादा कोलेस्ट्रॉल

  • मोटापा

  • धूम्रपान और शराब का सेवन

  • तनाव और नींद की कमी

  • परिवार में हार्ट डिजीज का इतिहास यानी अनुवांशिकता

कब डॉक्टर से मिलें?
अगर उपरोक्त किसी भी लक्षण का अनुभव हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। खासकर उन लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए जिनके परिवार में हार्ट की बीमारी रही हो। बिना डॉक्टर की सलाह दवाओं का सेवन न करें और जरूरी टेस्ट जरूर कराएं।

दिल को स्वस्थ कैसे रखें?

  • खाने में हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज, कम फैट वाला दूध, मछली और सूखे मेवे शामिल करें।

  • रोजाना कम से कम 30 मिनट पैदल चलें। इसके अलावा योग या वर्कआउट करें।

  • धूम्रपान और शराब से पूरी तरह बचें।

  • तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन करें, संगीत सुनें या मनपसंद शौक अपनाएं।

  • ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच करवाएं और डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाएं लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!