फिल्म जगत में छाया मातम, फेमस एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

Edited By Updated: 16 Apr, 2025 03:05 PM

muere la actriz de upstairs downstairs jean marsh

ब्रिटिश सिनेमा की दिग्गज और हॉलीवुड की चर्चित चेहरा रहीं जीन मार्श अब हमारे बीच नहीं रहीं। एमी पुरस्कार से सम्मानित इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने 13 अप्रैल 2025 को अपने लंदन स्थित घर में अंतिम सांस ली। वे 90 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से डिमेंशिया...

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटिश सिनेमा की दिग्गज और हॉलीवुड की चर्चित चेहरा रहीं जीन मार्श अब हमारे बीच नहीं रहीं। एमी पुरस्कार से सम्मानित इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने 13 अप्रैल 2025 को अपने लंदन स्थित घर में अंतिम सांस ली। वे 90 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से डिमेंशिया से पीड़ित थीं।

कौन थीं जीन मार्श?

जीन मार्श का जन्म 1 जुलाई 1934 को लंदन में हुआ था। उनका पूरा नाम जीन लिंडसे टॉरेन मार्श था। वे मजदूर वर्ग के परिवार से थीं और अपने दम पर अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में शानदार काम कर दर्शकों का दिल जीता।

‘अपस्टेयर्स, डाउनस्टेयर्स’ से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

जीन मार्श को सबसे ज्यादा पहचान ब्रिटिश क्लासिक सीरीज ‘अपस्टेयर्स, डाउनस्टेयर्स’ से मिली, जिसमें उन्होंने नौकरानी ‘रोज बक’ का किरदार निभाया था। इस सीरीज में वे सिर्फ एक कलाकार नहीं थीं, बल्कि इसकी सह-निर्माता भी थीं। यह सीरीज 1971 से 1975 तक चली और इसमें कुल 68 एपिसोड थे।

एमी अवॉर्ड ने चमकाया करियर

इस सीरीज में उनके दमदार अभिनय के लिए जीन मार्श को 1975 में ‘बेस्ट लीड एक्ट्रेस इन ए ड्रामा सीरीज’ के लिए प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड से नवाजा गया था। उनके इस किरदार को आज भी ब्रिटिश टीवी इतिहास के सबसे यादगार किरदारों में गिना जाता है।

फिल्मी करियर और यादगार भूमिकाएं

टीवी के अलावा जीन ने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने रॉन हॉवर्ड की फैंटेसी फिल्म ‘विलो’ में दमदार किरदार निभाया। इसके अलावा वे ‘अल्फ्रेड हिचकॉक अवर’, ‘डॉक्टर हू’ और कई अन्य मशहूर शोज़ में भी नजर आईं। साल 2022 में वे आखिरी बार कैमरे के सामने आईं, जब उन्होंने ‘विलो’ पर आधारित टेलीविजन सीरीज में एक कैमियो किया।

ब्रिटेन की महारानी ने किया था सम्मानित

उनकी उपलब्धियों को देखते हुए साल 2012 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उन्हें ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE)’ से सम्मानित किया था। यह सम्मान ब्रिटिश थिएटर और टेलीविजन में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए दिया गया।

बीमारी बनी मौत का कारण

जीन मार्श पिछले कुछ सालों से डिमेंशिया नामक मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनके करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता लिंडसे हांग ने उनकी मौत की पुष्टि की और बताया कि बीमारी के चलते 13 अप्रैल को उनका निधन हो गया।

 

जीन मार्श का निधन कब हुआ, अपस्टेयर्स डाउनस्टेयर्स की अभिनेत्री, जीन मार्श को मिला एमी अवॉर्ड,

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!