भारत में लॉन्च हुई Ducati Scrambler की नई रेंज, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

Edited By Updated: 20 Sep, 2023 01:47 PM

ducati scrambler range launched in india

Ducati India ने नई स्क्रैम्बलर रेंज को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी देश में अपनी दूसरी जेनरेशन की डुकाटी आइकॉन, फुल थ्रोटल और नाइटशिफ्ट बाइक को बेचेगी। डुकाटी आइकॉन की कीमत 10.39 लाख रुपये, डुकाटी फुल थ्रोटल और डुकाटी नाइटशिफ्ट को 12 लाख...

ऑटो डेस्क. Ducati India ने नई स्क्रैम्बलर रेंज को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी देश में अपनी दूसरी जेनरेशन की डुकाटी आइकॉन, फुल थ्रोटल और नाइटशिफ्ट बाइक को बेचेगी। डुकाटी आइकॉन की कीमत 10.39 लाख रुपये, डुकाटी फुल थ्रोटल और डुकाटी नाइटशिफ्ट को 12 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ये तीनों बाइक्स रॉयल एनफील्ड और ट्रायम्फ बाइक्स को टक्कर देंगी। Ducati ने इन तीनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
इन तीनों बाइक्स में 803cc इंजन दो-वाल्व, डेस्मोडुओ, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 73 बीएचपी की पावर और 65 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


फीचर्स

PunjabKesari
इन बाइक्स में फुल एलईडी लाइटिंग, 4.3-इंच कलर टीएफटी क्लस्टर, एक क्विकशिफ्टर, एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और एक ABS सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक, बिपुल चंद्रा ने कहा- "स्क्रैम्बलर आइकन एक धमाके के साथ वापस आ गया है। ऑल-न्यू डिजाइन, अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स, पहले की तुलना में हल्का और पहले से कहीं ज्यादा मजेदार, हम भारत में इसे वापस लाकर उत्साहित हैं। इसमें नेक्स्ट-जेन हैंडलिंग, नेक्स्ट-जेन इलेक्ट्रॉनिक्स है और अब यह तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में आता है- सुपर कूल आइकन, स्पोर्टी फुल थ्रॉटल और नेक्स्ट-जेन क्लासी नाइटशिफ्ट। ये स्क्रैम्बलर वास्तव में मोटरसाइकिल में आनंद वापस लाते हैं और यह वास्तव में भारतीय बाजार में अपने प्रचार पर खरा उतरेगा।"

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!