बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने खरीदी 1 करोड़ रुपए की बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज GLE SUV

Edited By Updated: 04 Dec, 2023 11:18 AM

gauhar khan buys a brand new mercedes benz gle suv worth rs 1 crore

बॉलीवुड एक्टर्स को अक्सर लग्ज़री गाड़ियां खरीदते हुए देखा जाता है। हाल ही में भारतीय अभिनेत्री गौहर खान ने बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज GLE SUV खरीदी है। इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड एक्टर्स को अक्सर लग्ज़री गाड़ियां खरीदते हुए देखा जाता है। हाल ही में भारतीय अभिनेत्री गौहर खान ने बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज GLE SUV खरीदी है। इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने ब्लैक शेड चुना है।

PunjabKesari

अभिनेत्री द्वारा अपनी नई एसयूवी की डिलीवरी लेने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस वीडियो में गौहर खान को अपने पति ज़ैद दरबार के साथ मुंबई में मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप में पहुंची हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने GLE300d LWB एडिशन खरीदा है।

PunjabKesari

GLE को इस साल नवंबर में लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी के फ्रंट में बड़ी ग्रिल के साथ क्रोम-फिनिश फ्रंट स्किड प्लेट दी है। वही इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड पर ट्विन-स्क्रीन सेटअप, इंफोटेनमेंट सिस्टमस इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एक बर्मेस्टर ध्वनि प्रणाली, परिवेश प्रकाश व्यवस्था, क्रूज़ नियंत्रण, चार-ज़ोन जलवायु नियंत्रण, एयरमैटिक वायु निलंबन जैसी सुविधाएं दी हैं।

PunjabKesari

मर्सिडीज-बेंज जीएलई 300डी में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है, जो 245 पीएस और 500 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसे 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ऑडी Q7 और BMW X5 जैसी कारों से है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!