कार खरीदने का सुनहरा मौका, ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती गाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 05:49 PM

gst 2 0 impact budget cars under 5 lakh india

GST 2.0 लागू होने के बाद भारतीय ऑटो सेक्टर में किफायती कारों की मांग बढ़ी है। Maruti S-Presso, Alto K10, Renault Kwid, Tata Tiago और Celerio जैसी कारें अब पहले से ज्यादा सस्ती और सुलभ हो गई हैं। कम टैक्स दरों और बेहतर माइलेज ने इन्हें पहली बार कार...

ऑटो डेस्क : जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। टैक्स स्लैब में सुधार और छोटी कारों पर प्रभावी कीमतों में कमी ने भारतीय खरीदारों के लिए इन कारों को पहले से कहीं अधिक किफायती और सुलभ बना दिया है। अब वे कारें, जो पहले नई कार खरीदने वालों के बजट से बाहर थीं, उनकी पहुंच में आ गई हैं। इस बदलाव ने न केवल कीमतों को प्रभावित किया है, बल्कि खरीदारों की मानसिकता को भी बदला है। लोग अब कीमत, फीचर्स और आराम के बीच कम समझौता करते हुए अपनी पसंदीदा कार खरीद रहे हैं।

Maruti Suzuki S-Presso
जीएसटी 2.0 के बाद मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भारत की सबसे किफायती कार बनकर उभरी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 3.50 लाख रुपये है। यह कार चार ट्रिम्स में उपलब्ध है और इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 65.7 बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम का टॉर्क देता है। माइलेज के मामले में यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.7 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 25.3 किमी प्रति लीटर का एआरएआई माइलेज देती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो 5,300 आरपीएम पर 55.9 बीएचपी और 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 अब भारत की दूसरी सबसे किफायती कार है, जिसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपये है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन 65.7 बीएचपी पावर और 89 एनएम टॉर्क देता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 55.9 बीएचपी और 82.1 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में पेट्रोल वेरिएंट 24.39 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

Renault Kwid
रेनॉल्ट क्विड को हाल ही में अपडेट किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत अब 4.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार तीन ट्रिम्स- इवॉल्यूशन, टेक्नो और क्लाइंबर में उपलब्ध है। 1.0-लीटर एससीई इंजन के साथ यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों में आती है। 184 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस और एसयूवी जैसे स्टाइल के साथ क्विड रोजमर्रा की जरूरतों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Tata Tiago
टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है। यह कार 27 वैरिएंट्स और 6 रंग विकल्पों में उपलब्ध है, साथ ही इसमें सीएनजी का विकल्प भी मौजूद है। 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ यह 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। पेट्रोल मॉडल 84.8 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क देता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 72.4 बीएचपी और 95 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज मैनुअल में 20.09 किमी प्रति लीटर और सीएनजी में 26.49 किमी प्रति किलोग्राम है।

Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है। यह कार चार वैरिएंट्स और सात रंग विकल्पों में उपलब्ध है। 1.0-लीटर के-सीरीज इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में मिलता है। पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 25.24 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट 34.43 किमी प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज प्रदान करता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!