Hyundai जल्द लॉन्च करने जा रही दमदार EV, Tata Punch EV को मिलेगी कड़ी टक्कर

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 07:24 PM

hyundai compact electric suv launch india

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हुंडई भी इसमें कदम बढ़ा रही है। कंपनी 2027 तक भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जो पूरी तरह ‘मेड इन इंडिया’ होगी। इस SUV का नाम कोडनेम HE1i रखा गया है और यह टाटा पंच EV को...

नेशनल डेस्क : भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है, और अब हुंडई मोटर कंपनी भी इस क्षेत्र में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इनवेस्टर डे 2025 के दौरान घोषणा की कि वह 2027 तक भारत में एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार (EV) लॉन्च करेगी। यह नई कार पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन, इंजीनियर और निर्मित की जाएगी, जो भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर तैयार होगी।

हुंडई इंस्टार पर आधारित होगी नई EV
हुंडई के ग्लोबल प्रेसिडेंट और CEO जोस म्यूनोज़ ने बताया कि यह नई कॉम्पैक्ट EV कंपनी के लिए भारतीय बाजार में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस कार का कोडनेम HE1i रखा गया है, और यह सब-4 मीटर सेगमेंट की एक SUV होगी। यह मॉडल हुंडई इंस्टार पर आधारित होगी, जो वर्तमान में विदेशी बाजारों में उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस कार में उपयोग होने वाली बैटरी भारत की कंपनी Exide से ली जाएगी, जिससे स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

टाटा पंच EV से होगा मुकाबला
हुंडई की यह नई इलेक्ट्रिक SUV सीधे तौर पर टाटा पंच EV को टक्कर देगी। यह कार हुंडई के E-GMP (K) प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिसका उपयोग इंस्टार में भी किया गया है। कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन अपने तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में करेगी, जिससे न केवल लागत कम होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

दो बैटरी विकल्पों के साथ आएगी कार
हुंडई ने पुष्टि की है कि यह नई EV दो बैटरी विकल्पों- स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होगी। यूरोपीय बाजार में इंस्टार के साथ 42kWh और 49kWh बैटरी पैक दिए जाते हैं, जो क्रमशः 300 किलोमीटर और 355 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। स्टैंडर्ड वर्जन में 97hp की मोटर होगी, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन में 115hp की मोटर का उपयोग किया जाएगा। यह कार न केवल दमदार परफॉर्मेंस देगी, बल्कि यह ईंधन दक्षता के मामले में भी बेहतरीन होगी।

लेवल 2 ADAS और आधुनिक फीचर्स से लैस
हुंडई की इस नई कॉम्पैक्ट EV में कई आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे, जो इसे इस सेगमेंट में और भी आकर्षक बनाएंगे। इसमें लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट सपोर्ट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

हुंडई की भारत में EV रणनीति का अगला कदम
यह नई इलेक्ट्रिक SUV हुंडई की भारत में EV रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी। कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार के लिए एक किफायती, शक्तिशाली और तकनीकी रूप से उन्नत इलेक्ट्रिक SUV पेश करना है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो 2027 तक भारतीय सड़कों पर हुंडई की 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक SUV दौड़ती नजर आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!