Tesla का दिवाली धमाका! भारत में कंपनी इतने यूनिट डिलीवर करने को है तैयार

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 05:56 PM

tesla y india delivery september 2025

एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में मॉडल Y लॉन्च किया और सितंबर 2025 तक 60 यूनिट्स डिलीवर कीं। यह लग्जरी ईवी मार्केट में टेस्ला की पहली पेशकश है। मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट ₹59.89 लाख में उपलब्ध है। जुलाई में शुरू हुई बुकिंग में 600 से ज्यादा ऑर्डर...

नेशनल डेस्क : एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार मॉडल Y को 15 जुलाई 2025 को लॉन्च किया था। लॉन्च के महज दो महीने बाद कंपनी ने सितंबर 2025 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू कर दी। सितंबर खत्म होने से पहले टेस्ला ने भारतीय ग्राहकों को 60 मॉडल Y यूनिट्स सौंप दीं। भले ही यह संख्या कम लगे, लेकिन भारत में टेस्ला की पहली पेशकश के रूप में इसे कंपनी के लिए एक सकारात्मक शुरुआत माना जा रहा है।

लग्जरी ईवी मार्केट में टेस्ला की एंट्री
वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में बीएमडब्ल्यू ने 307 और मर्सिडीज-बेंज ने 95 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जबकि वॉल्वो ने 22 यूनिट्स की बिक्री की। इस बीच, 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाली टेस्ला मॉडल Y की 60 यूनिट्स की डिलीवरी ने कंपनी को भारत के लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मार्केट में यूरोपीय ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़ा कर दिया है।

टेस्ला मॉडल Y भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

रियर-व्हील ड्राइव (RWD): 500 किमी रेंज (WLTP मानक)

लॉन्ग रेंज RWD: 622 किमी रेंज

फिलहाल कंपनी ने केवल RWD वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) है। लॉन्ग रेंज वेरिएंट की डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।

600 से ज्यादा बुकिंग्स, लेकिन मांग उम्मीद से कम
टेस्ला ने जुलाई 2025 में मॉडल Y की बुकिंग शुरू की थी और अब तक 600 से अधिक ऑर्डर प्राप्त किए हैं। हालांकि, यह संख्या कंपनी की शुरुआती उम्मीदों से कुछ कम है। टेस्ला ने सालाना 2,500 यूनिट्स आयात करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन धीमी मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे घटाकर 350 से 500 यूनिट्स प्रति वर्ष तक सीमित करने की योजना बनाई है।

दिवाली पर डिलीवरी में तेजी की उम्मीद
टेस्ला भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रही है। कंपनी के सूत्रों के अनुसार, दिवाली 2025 के आसपास मॉडल Y की डिलीवरी में तेजी लाने की योजना है, जिससे त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है। टेस्ला की यह रणनीति भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को भुनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है।

भारत में टेस्ला का भविष्य
भारत में टेस्ला की एंट्री को इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। मॉडल Y की शुरुआती सफलता और ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से कंपनी उत्साहित है। विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला की उन्नत तकनीक और ब्रांड वैल्यू भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है, बशर्ते कंपनी कीमतों को प्रतिस्पर्धी रखे और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!