सुबह उठते ही मिला बड़ा झटका, दो मैसेज ने बदल दी 14,000 कर्मचारियों की जिंदगी

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 05:00 PM

14 000 employees woke up to two messages that ended their jobs

दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी है। इस बार तरीका इतना चौंकाने वाला था कि कर्मचारी सदमे में आ गए। सुबह आंख खुलते ही कई कर्मचारियों के मोबाइल पर दो टेक्स्ट मैसेज आए और कुछ ही मिनटों में उनकी...

बिजनेस डेस्कः दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी है। इस बार तरीका इतना चौंकाने वाला था कि कर्मचारी सदमे में आ गए। सुबह आंख खुलते ही कई कर्मचारियों के मोबाइल पर दो टेक्स्ट मैसेज आए और कुछ ही मिनटों में उनकी नौकरी खत्म हो गई।

सुबह के दो मैसेज और खत्म हो गया करियर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ने ग्लोबली करीब 14,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। सुबह सबसे पहले एक मैसेज मिला “कृपया अपने ईमेल की जांच करें”। कुछ मिनट बाद दूसरा मैसेज आया, जिसमें एक हेल्प डेस्क नंबर दिया गया था।

जब कर्मचारियों ने ईमेल खोला, तो उसमें साफ लिखा था- “आपकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा रही हैं।” इससे पहले कि वे दफ्तर पहुंच पाते, उनके बैज और सिस्टम लॉगिन एक्सेस बंद कर दिए गए थे।

रिटेल टीम पर गिरी सबसे बड़ी गाज

छंटनी का असर सबसे ज्यादा रिटेल मैनेजमेंट टीमों पर पड़ा है। कंपनी का कहना है कि यह कदम बिजनेस को “सुव्यवस्थित” करने और तेजी से इनोवेशन लाने के लिए उठाया गया है। हालांकि, अचानक आए इन संदेशों ने कर्मचारियों को झकझोर दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस प्रक्रिया को “सबसे ठंडी और अमानवीय लेऑफ” बताया है।

अमेजन की HR हेड बोलीं – AI बदल रहा है सिस्टम

अमेजन की HR हेड बेथ गैलेटी ने कर्मचारियों को भेजे आंतरिक संदेश में कहा कि प्रभावित लोगों को 90 दिन तक पूरा वेतन, रिटायरमेंट पैकेज और जॉब प्लेसमेंट सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा — “यह सिर्फ लागत घटाने का फैसला नहीं है, बल्कि हमें नई तकनीक, खासकर AI, के साथ तालमेल बैठाने के लिए संरचना बदलनी होगी।”

टेक वर्ल्ड में बढ़ रही चिंता

अमेजन से पहले गूगल, मेटा और टेस्ला भी इसी तरह अचानक ईमेल या मैसेज भेजकर कर्मचारियों को हटा चुकी हैं। अब अमेजन की यह कार्रवाई AI युग में इंसानों की नौकरियों के भविष्य पर नई बहस छेड़ रही है क्या टेक्नोलॉजी की तेजी से बढ़ती रफ्तार अब इंसानों के करियर को पीछे छोड़ रही है?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!