अडानी समूह ने कहा- FPO सामान्य रूप से चलेगा, कीमतें नहीं घटाई जाएंगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jan, 2023 10:56 AM

adani group said fpo will run normally prices will not be reduced

अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से नहीं डरने का ऐलान कर दिया है। इस अमेरिकी रिसर्च कंपनी की समूह के बारे में जारी की गई एक रिपोर्ट ने बीते कुछ दिनों में बड़ा भूचाल लाया है। इसके चलते अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लेकर...

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से नहीं डरने का ऐलान कर दिया है। इस अमेरिकी रिसर्च कंपनी की समूह के बारे में जारी की गई एक रिपोर्ट ने बीते कुछ दिनों में बड़ा भूचाल लाया है। इसके चलते अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लेकर निवेशकों के बीच आशंकाएं बनी हुई हैं लेकिन अब समूह ने इस एफपीओ को लेकर बड़ी घोषणा की है।

अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ की निर्धारित कीमतों, सेल की तारीखों या इसमें किसी और तरह के बदलाव से शनिवार को इंकार कर दिया।

नहीं करेंगे कोई बदलाव

अमेरिकी फाइनेंस रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज समेत समूह की लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एफपीओ निर्धारित समय और घोषित मूल्य दायरे के अनुसार चल रहा है। इसके शेयर प्राइस बैंड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंकरों और निवेशकों सहित हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स को कंपनी के एफपीओ पर पूरा भरोसा है। हम एफपीओ की सफलता को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।’

रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण और फर्जी

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को अडानी समूह ने दुर्भावनापूर्ण और फर्जी बताया है। कंपनी का कहना है कि ये रिपोर्ट उसके एफपीओ को नाकाम करने के इरादे से लाई गई है। उल्लेखनीय है कि अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को शुक्रवार को आवेदन के पहले दिन केवल एक प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है, यह एफपीओ 31 जनवरी को बंद होगा।

बीएसई पर मौजूद सूचना के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के पहले दिन 4.55 करोड़ शेयर के बदले केवल 4.7 लाख शेयरों के लिए ही बोली आई। एफपीओ के लिए शेयर प्रादस बैंड 3,112 से 3,276 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। हालांकि शुक्रवार को इसका शेयर बीएसई पर 2,762.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ। एफपीओ खुलने के पहले अडानी एंटरप्राइजेज ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपए जुटाए थे।

हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट आने के बाद विविध कारोबार से जुड़े अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!