अडानी समूह एक अरब डॉलर से ज्यादा भुगतान कर छुड़ाएगा 3 कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Feb, 2023 04:42 PM

adani group will redeem pledged shares of 3 companies by paying

अडानी समूह ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तक कर्जदाताओं के पास गिरवी रखे शेयरों को परिपक्वता अवधि से पहले छुड़ाने के लिए 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगे। इसकी परिपक्वता अगले वर्ष सितंबर में होनी है। समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गिरवी रखे गए ये...

बिजनेस डेस्कः अडानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट और बाजार में समूह के स्टॉक्स को लेकर बिगड़े सेंटीमेंट के बीच निवेशकों के भरोसे को जीतने के लिए अडानी समूह की कंपनियों के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयर्स को छुड़ाने का फैसला किया है। कंपनी के प्रमोटर्स 1.114 अरब डॉलर (9100 करोड़ रुपए) का भुगतान कर तीन कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे कुछ शेयर्स को समय से पहले ही छुड़ाने का निर्णय लिया है। 

समूह ने बयान जारी कर कहा है कि बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और गिरवी रखे शेयर्स को वापस छुड़ाने के प्रमोटर्स के वादे को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। 1.114 अरब डॉलर के प्रीपेमेंट के बाद सितंबर 2024 के मैच्योरिटी अवधि से पहले ही अडानी समूह को अडानी पोर्ट्स के 168 मिलियन शेयर्स जो करीब 12 फीसदी के करीब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है वो वापस मिल जाएगी। अडानी ग्रीन एनर्जी के 27.56 मिलियन शेयर्स जो प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी का 3 फीसदी है और अडानी ट्रांसमिशन के 11.77 मिलियन शेयर्स जो प्रमोटर्स के कुल स्टेक का 1.4 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखा गया है उसे रिलिज कर दिया जाएगा।

दिसंबर 2022 तक अडानी पोर्ट्स में प्रमोटर्स ने अपनी 17.31 फीसदी हिस्सेदारी को गिरवी पर रखा हुआ जो रिलिज किए जाने के बाद घटकर 5.31 फीसदी रह जाएगा। अडानी ग्रीन एनर्जी के कुल प्रमोटर्स के स्टेक में से 4.36 फीसदी स्टेक गिरवी रखा था जो प्रमोटर्स के भुगतान करने के बाद घचकर 1.36 फीसदी रह जाएगा। ठीक उसी प्रकार अडानी ट्रांसमिशन में अपनी कुल स्टेक में से प्रमोटर्स 6.62 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी पर रखा हुआ था जो अब 5.22 फीसदी रह जाएगा।

आपको बता दें अडानी समूह की कंपनियों के प्रमोटर्स ने अडानी ट्रांसमिशन में अपनी 72.63 फीसदी कुल स्टेक में से 2.66 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखा हुआ है तो अडानी पावर में कुल 74.97 फीसदी स्टेक में से 25.01 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखा हुआ है। दोनों ही कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स का वैल्यू 30,000 करोड़ रुपए के करीब है। अडानी समूह के इस फैसले के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयर में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!