Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 May, 2025 01:32 PM

शुक्रवार को शेयर बाजार के गुलजार माहौल के बावजूद जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering ltd) के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। ट्रेडिंग के अंत में स्टॉक 5% गिरकर ₹74.20 पर बंद हुआ। यह वही स्टॉक है जिसने एक समय मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों...
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को शेयर बाजार के गुलजार माहौल के बावजूद जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering ltd) के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। ट्रेडिंग के अंत में स्टॉक 5% गिरकर ₹74.20 पर बंद हुआ। यह वही स्टॉक है जिसने एक समय मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया था। नवंबर 2019 में ₹21 से शुरू होकर, जो 6457 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2024 में ₹1,377 तक पहुंचने वाला यह शेयर अब अपने ऑल टाइम हाई से 94.66% लुढ़क चुका है। अब यह शेयर गिरकर 73.42 रुपए पर आ गया है।
नियामकीय जांच ने बढ़ाई परेशानी
कंपनी इस समय गंभीर नियामकीय जांच का सामना कर रही है। अप्रैल 2024 में सेबी ने प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। जून 2024 में सेबी को शेयर प्राइस में कथित हेरफेर और फंड डायवर्जन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में सक्रिय है और हाल ही में पुनीत जग्गी को हिरासत में लिया गया है।
तिमाही नतीजों में बढ़त
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने ₹345 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो कि साल-दर-साल 56.81% की वृद्धि है। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 0.28% की मामूली गिरावट रही।