Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jun, 2025 10:24 AM

Stock market crash: सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों में कमजोरी और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमलों की खबर से...
बिजनेस डेस्कः सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एशियाई बाजारों में कमजोरी और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमलों की खबर से निवेशकों में घबराहट है।
सुबह 9:40 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 808 अंक गिरकर 81,599 और निफ्टी50 217 अंक टूटकर 24,895 पर पहुंच गया। इस गिरावट के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपए घटकर 44.75 लाख करोड़ रुपये रह गया।
सेक्टोरियल परफॉर्मेंस
IT सेक्टर: निफ्टी आईटी में 1% से ज्यादा की गिरावट, Accenture के आउटसोर्सिंग ऑर्डर्स में लगातार तीसरे साल गिरावट से वैश्विक टेक खर्च को लेकर चिंता।
अन्य सेक्टर: निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 0.5% से 1% तक की गिरावट दर्ज।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
- अमेरिका-ईरान तनाव के बाद क्रूड ऑयल की कीमतें जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।
- ब्रेंट क्रूड: $1.33 (1.76%) की बढ़त के साथ $81.40 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा
- WTI क्रूड: $1.39 (1.88%) की तेजी के साथ $78.40 तक चढ़ा
होर्मुज जलडमरूमध्य पर खतरा
ईरान, जो ओपेक का तीसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक है, ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का प्रस्ताव पारित किया है। यह जलमार्ग वैश्विक कच्चे तेल व्यापार के लिए अहम है, जहां से लगभग 20% वैश्विक सप्लाई गुजरती है। अगर यह मार्ग बाधित होता है तो वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति पर बड़ा असर पड़ सकता है।