बंद हो सकती है Akasa Air! 43 पायलटों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है मामला

Edited By Updated: 20 Sep, 2023 03:17 PM

akasa air may be closed 43 pilots resigned know what is the matter

देश में एविएशन सेक्टर का संकट गहरा गया है। पिछले साल ही देश में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली घरेलू एयरलाइन अकासा एयर बंद हो सकती है। यह बात खुद एयरलाइन ने हाईकोर्ट को बताई है। एयरलाइन ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि अकासा एयर संकट की स्थिति में है और...

बिजनेस डेस्कः देश में एविएशन सेक्टर का संकट गहरा गया है। पिछले साल ही देश में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली घरेलू एयरलाइन अकासा एयर बंद हो सकती है। यह बात खुद एयरलाइन ने हाईकोर्ट को बताई है। एयरलाइन ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि अकासा एयर संकट की स्थिति में है और 43 पायलटों के इस्तीफे के बाद इसे बंद करना पड़ सकता है। पायलटों के अचानक इस्तीफे के चलते कंपनी को सितंबर में हर रोज 24 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।

600-700 फ्लाइट्स कैंसिल होने की है आशंका

अकासा एयर हर रोज करीब 120 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। माना जा रहा है कि अगर स्थिति नहीं संभली और इस्तीफे जारी रहे तो एयरलाइन को सिर्फ सितंबर में ही 600-700 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ सकती हैं। पिछले महीने एयरलाइन को 700 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था। एयरलाइन ने हाई कोर्ट से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को जरूरी नोटिस अवधि नियमों को लागू करने का अधिकार देने का रिक्वेस्ट किया है।

कॉम्पिटीटर एयरलाइन कर लिया है ज्वाइन

खबर के मुताबिक, पायलटों ने छह महीने या एक साल की जरूरी नोटिस अवधि पूरी नहीं की और चले गए। ऐसे में एयरलाइन को हर रोज फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ये सभी पायलट ने अकासा एयर की कॉम्पिटीटर एयरलाइन को ज्वाइन कर लिया है। एक खबर के मुताबिक, एक बड़े अधिकारी ने एक कॉम्पिटीटर एयरलाइन को पत्र लिखकर पायलटों के बाहर निकलने पर एयरलाइन की चिंता व्यक्त की और इसे अनैतिक बताया।

खबर के मुताबिक, अकासा एयर ने उन 43 पायलट के खिलाफ मुकदमा कर दिया है जिन्होंने बिना नोटिस पीरियड को सर्व किए कंपनी छोड़कर चले गए हैं। एयरलाइन का कहना है कि कोर्ट में आने से पहले 3 अगस्त को डीजीसीए को भी पत्र लिखा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!