Bank Deal: बिकने की कगार पर भारत का यह प्राइवेट बैंक! 15,000 करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी

Edited By Updated: 14 Oct, 2025 11:01 AM

another private bank is in foreign hands with a massive investment 15 000cr

यस बैंक के बाद अब एक और प्राइवेट बैंक जल्द ही विदेशी निवेश के तहत नए हाथों में जाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दूसरा सबसे बड़ा बैंक एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी (Emirates NBD Bank PJSC), आरबीएल बैंक में 15,000 करोड़...

बिजनेस डेस्कः यस बैंक के बाद अब एक और प्राइवेट बैंक जल्द ही विदेशी निवेश के तहत नए हाथों में जाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दूसरा सबसे बड़ा बैंक एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी (Emirates NBD Bank PJSC), आरबीएल बैंक में 15,000 करोड़ रुपए (लगभग 1.7 अरब डॉलर) के निवेश को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत के अंतिम चरण में है। इस निवेश के बाद एमिरेट्स एनबीडी बैंक बैंक का सबसे बड़ा और कंट्रोल शेयरहोल्डर बन जाएगा।

सूत्रों के अनुसार यह निवेश इक्विटी शेयरों और वारंटों के प्राथमिक आवंटन के रूप में होगा, जिसके बाद अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर किया जाएगा। यह पूरा निवेश बैंक के रीकैपिटलाइजेशन में मदद करेगा। आरबीएल बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 17,786.8 करोड़ रुपए है और इस डील के पूरा होने के बाद एमिरेट्स एनबीडी के पास विस्तारित इक्विटी पूंजी का 51% हिस्सा होगा।

कब हो सकता है डील का ऐलान

आरबीआई ने हाल के हफ्तों में कंट्रोल परिवर्तन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस ट्रांजेक्शन से एमिरेट्स एनबीडी की एशिया में उपस्थिति बढ़ेगी और भारत-पश्चिम एशिया रेमिटेंस मार्केट में उसकी स्थिति मजबूत होगी। RBI के आंकड़ों के अनुसार, खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में रहने वाले भारतीय प्रवासी भारत को भेजे गए कुल 38.7 अरब डॉलर में से आधे का योगदान UAE से करते हैं।

आरबीएल की बोर्ड बैठक 18 अक्टूबर को होने वाली है, जिसमें तिमाही और अर्धवार्षिक परिणामों को मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार औपचारिक घोषणा इस समय या उससे पहले हो सकती है। इस डील के सलाहकार के रूप में ईवाई और जेपी मॉर्गन काम कर रहे हैं।

देश में अन्य बड़ी बैंकिंग डील्स

इस साल जापान की SMBC ने यस बैंक में 20% अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके अलावा, मित्सुबिशी UFG श्रीराम फाइनेंस में लगभग 23,200 करोड़ रुपए में 20% हिस्सेदारी लेने की दिशा में सक्रिय है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!