आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम परियोजना की सभी 224 इकाइयों को 242 करोड़ रुपए में बेचा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Oct, 2022 05:13 PM

ashiana housing sold all 224 units of gurugram project

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने गृह ऋण पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद त्योहारी मांग के चलते गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना की सभी 224 इकाइयों को 242 करोड़ रुपए में बेच दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने गृह ऋण पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद त्योहारी मांग के चलते गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना की सभी 224 इकाइयों को 242 करोड़ रुपए में बेच दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-93 में 22 एकड़ की परियोजना ‘आशियाना अमराह' पेश की है। आशियाना हाउसिंग ने कहा, ‘‘परियोजना का पहला चरण पूरी तरह से बिक चुका है। इसके तहत 3.95 लाख वर्ग फुट के बिक्रीयोग्य क्षेत्र में स्थापित 224 इकाइयां शामिल हैं।'' आशियाना हाउसिंग के पूर्णकालिक निदेशक वरुण गुप्ता ने कहा, ‘‘इस पेशकश के साथ हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और विशेष रूप से गुरुग्राम में अपने ब्रांड की स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।'' 

रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में परियोजना के पेश के होने के कुछ दिन के अंदर गुरुग्राम में सभी 292 लग्जरी घरों को 1,800 करोड़ रुपए में बेच दिया था। डीएलएफ ने 26 सितंबर, 2022 को हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-पांच में स्थित अपनी परियोजना ‘द ग्रोव' पेश की थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!