Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Oct, 2025 02:53 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के टैरिफ और बढ़ते वैश्विक ट्रेड वॉर के बीच सोना और चांदी की कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, जबकि शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इसी बीच, ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक Robert Kiyosaki ने निवेशकों के लिए...
बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के टैरिफ और बढ़ते वैश्विक ट्रेड वॉर के बीच सोना और चांदी की कीमतें लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, जबकि शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इसी बीच, ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक Robert Kiyosaki ने निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस साल दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला है। कियोसाकी ने कहा, “अगर आप फाइनेंशियली सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अचल संपत्तियों में निवेश करें। यही मुश्किल समय में सहारा हैं।”
कियोसाकी की निवेश सलाह
उन्होंने अपनी किताब ‘रिच डैड्स प्रोफेसी’ में पहले ही इस क्रैश की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने चेतावनी दी, “बेबी बूमर रिटायरमेंट के कारण कई लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं और कुछ बेघर भी हो सकते हैं, यह बेहद दुखद होगा।”
साथ ही उन्होंने निवेशकों को सलाह दी, “मैंने सोना, चांदी, बिटकॉइन और हाल ही में एथेरियम में निवेश करने की सलाह दी है। आज मेरा मानना है कि चांदी और एथेरियम सबसे अच्छे निवेश हैं। ये मूल्य बनाए रखते हैं और उद्योग में भी काम आते हैं। साथ ही इनकी कीमतें अभी कम हैं।”
चांदी के भाव वर्तमान में लगभग 50 डॉलर हैं लेकिन कियोसाकी का मानना है कि यह 75 डॉलर तक जा सकता है। उन्होंने कहा, “इनमें निवेश करने से पहले फायदे और नुकसान को अच्छी तरह समझें। यही तरीका है जिससे आप अपनी वित्तीय समझ बढ़ा सकते हैं।”
2025 में कियोसाकी की पूर्व भविष्यवाणियां सच साबित होती दिख रही हैं। जहां सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं चांदी ने रिटर्न के मामले में गोल्ड को पीछे छोड़ दिया है।