Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jan, 2026 05:25 PM

मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने मंगलवार, 14 जनवरी को $96,000 का अहम स्तर पार करते हुए दो महीने का हाई बना लिया। साल 2026 की शुरुआत से ही बिटकॉइन ने मजबूत रिकवरी दिखाई है और अब तक निवेशकों को 10% से ज्यादा का...
बिजनेस डेस्कः मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने मंगलवार, 14 जनवरी को $96,000 का अहम स्तर पार करते हुए दो महीने का हाई बना लिया। साल 2026 की शुरुआत से ही बिटकॉइन ने मजबूत रिकवरी दिखाई है और अब तक निवेशकों को 10% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक, बिटकॉइन फिलहाल 3.25% की तेजी के साथ $95,008.92 पर ट्रेड कर रहा है। इंट्रा-डे में यह 5% से ज्यादा उछलकर $96,011.62 तक पहुंच गया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में भी बिटकॉइन की चमक बनी रह सकती है।
क्यों बढ़ी बिटकॉइन की कीमत?
पिछले साल 2025 में बिटकॉइन का प्रदर्शन कमजोर रहा था और इसमें 6% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, 2026 की शुरुआत के साथ ही इसमें रिकवरी देखने को मिली, जिसे अमेरिका के दिसंबर CPI डेटा ने और मजबूती दी।
अमेरिकी ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, दिसंबर में एनुअल इंफ्लेशन 2.7% रहा, जो नवंबर के बराबर और अनुमान के अनुरूप था। कोर इंफ्लेशन (फूड और एनर्जी को छोड़कर) 2.6% रहा, जो अनुमान से कम था।
इन आंकड़ों के आने से पहले बिटकॉइन $92,000 से नीचे कारोबार कर रहा था, लेकिन CPI डेटा जारी होने के कुछ ही मिनटों में इसमें करीब $1,500 की तेजी देखने को मिली।
आगे बिटकॉइन का ट्रेंड क्या रहेगा?
ब्लूमबर्ग से बातचीत में आर्कटिक डिजिटल के रिसर्च हेड जस्टिन डी’एनेथन का कहना है कि मीडियम टर्म में निवेशक ‘गोल्ड कैच-अप नैरेटिव’ के तहत बिटकॉइन में निवेश बढ़ा सकते हैं।
‘गोल्ड कैच-अप नैरेटिव’ उस स्थिति को दर्शाता है, जहां बिटकॉइन, चांदी या गोल्ड माइनिंग स्टॉक्स जैसे एसेट्स, सोने में पहले से आई तेजी के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपनी वैल्यू बढ़ाते हैं।
टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज का हाल
सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 की सभी क्रिप्टोकरेंसीज फिलहाल ग्रीन जोन में हैं। निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत दिख रहा है और शॉर्ट टर्म में क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है।