आज से 5 दिनों तक खरीदें सस्ता सोना, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट

Edited By Updated: 11 Sep, 2023 11:26 AM

buy cheap gold for 5 days from today you will get discount on buying online

अगर आप सस्ते भाव में सोना खरीदना चाहते हैं तो आज यानी 11 सितंबर, 2023 से आपके लिए एक खास मौका मिल रहा है। दरअसल, चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के तहत आज से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। ये गोल्ड बॉन्ड 15...

बिजनेस डेस्कः अगर आप सस्ते भाव में सोना खरीदना चाहते हैं तो आज यानी 11 सितंबर, 2023 से आपके लिए एक खास मौका मिल रहा है। दरअसल, चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के तहत आज से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। ये गोल्ड बॉन्ड 15 सितंबर तक खुला रहेगा और इसमें निवेश करने के लिए आपके पास 5 दिन का समय है। इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा।

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट

पांच दिन के लिए खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,923 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर पेमेंट करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का तरीका

  • बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
  • पोस्ट ऑफिस से भी खरीदारी की जा सकती है
  • स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव
  • बीएसई और एनएसई के प्लैटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की सीमा

  • कम से कम 1 ग्राम के यूनिट में कर सकते हैं निवेश
  • अधिक से अधिक 4 किलो निवेश की सीमा
  • इंडिविजुअल, HUF के लिए 4 किलो की अधिकतम निवेश सीमा
  • ट्रस्ट के लिए 20 किलो की अधिकतम निवेश सीमा

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जारी करता है। इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सोना खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड जीएसटी के दायरे में नहीं शामिल है। साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!