FCI 22 फरवरी को तीसरी ई-नीलामी में थोक उपभोक्ताओं को 11.72 लाख टन गेहूं स्टॉक की पेशकश करेगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Feb, 2023 10:09 AM

fci to offer 11 72 lakh tonnes of wheat stock to bulk consumers

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने तीसरी ई-नीलामी के जरिए देशभर में अपने 620 गोदामों से कुल 11.72 लाख टन गेहूं बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है। नीलामी 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के...

नई दिल्लीः भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने तीसरी ई-नीलामी के जरिए देशभर में अपने 620 गोदामों से कुल 11.72 लाख टन गेहूं बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है। नीलामी 22 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जिन बोलीकर्ताओं ने 17 फरवरी पूर्वाह्न 10 बजे तक एम-जंक्शन के ई-पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लिया है, उन्हें इस नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। 

बयाना राशि जमा कराकर उसकी प्रति पोटर्ल पर डालने के लिए 21 फरवरी अपराह्न ढाई बजे तक का समय है। सरकार गेहूं और आटे का दाम कम रखने के लिए मंत्रियों के समूह की सिफारिश के आधार पर व्यापारियों और आटा मिलों को कुल 30 लाख टन गेहूं की नीलामी कर रही है। गेहूं की बिक्री के लिए लिए शुक्रवार को आरक्षित मूल्य को और कम कर अच्छे मानक का गेहूं 2150 रुपए प्रति क्विंटल और नरम क्वालिटी के गेहूं का आरक्षित मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। पहली और दूसरी ई-नीलामी के दौरान कुल 12 लाख टन गेहूं बेचा गया, जिसमें से करीब नौ लाख टन माल उठाया जा चुका है। खुले बाजार में आवक बढ़ने से गेहूं और आटे की कीमतों में कमी आई है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!