Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2023 06:13 PM

गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज इंडस्ट्रीज की निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ''कंपनी के निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति ने 10
नई दिल्लीः गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज इंडस्ट्रीज की निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ''कंपनी के निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति ने 10 मार्च 2023 को एक लाख तक सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय, एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र) जारी करने की मंजूरी दी। प्रत्येक एनसीडी का अंकित मूल्य एक लाख रुपए होगा और इस तरह कुल 1,000 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।''
निर्गम को 25,000 एनसीडी के दो खेपों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खेप से 250 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे और अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में इसे 500 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का विकल्प है।