Gold vs Stock Market: ब्याज दरों में गिरावट से सोने में जोरदार उछाल, शेयर बाजार से बेहतर प्रदर्शन

Edited By Updated: 25 Sep, 2024 10:43 AM

gold is running faster than the stock market

दुनिया भर में ब्याज दरों में कमी के संकेतों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है, जो शेयर बाजार से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है है सोने की कीमतों में आगे भी उछाल जारी रह सकता है। पिछले दो साल में सोने के अंतरराष्ट्रीय दाम 60%...

बिजनेस डेस्कः दुनिया भर में ब्याज दरों में कमी के संकेतों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है, जो शेयर बाजार से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है है सोने की कीमतों में आगे भी उछाल जारी रह सकता है। पिछले दो साल में सोने के अंतरराष्ट्रीय दाम 60% तक बढ़े हैं, जबकि एसऐंडपी 500 में 47.3% और डाऊ जोंस में 28.5% की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई सेंसेक्स ने इस अवधि में 39.8% की वृद्धि दर्ज की है।

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver Price: 75000 के पार पहुंचा Gold, चांदी में गिरावट 92 हजार के पार कर रही ट्रेड

सोने ने शेयर बाजारों को छोड़ा पीछे 

2024 में भी सोने ने शेयर बाजारों को पीछे छोड़ा है। इस साल अभी तक सोने का दाम 26.8 फीसदी बढ़ा है। जबकि घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में 17.1% की तेजी आई है। वहीं डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में केवल 11.6% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

PunjabKesari

ब्याज दरों में कमी से बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है। अमेरिका के 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 2023 के उच्चतम स्तर से 120 आधार अंक कम हो चुकी है, जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया है। भारत में भी 10 साल की सरकारी बॉन्ड यील्ड में पिछले एक साल में 50 आधार अंकों और इस साल 30 आधार अंकों की कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः महंगे लोन से मिलेगी राहत! जानिए भारत के बारे में क्या कह रही ग्लोबल रेटिंग एजेंसी

ब्याज दरों में कटौती 

फेडरल रिजर्व ने चार साल में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है और इसे औपचारिक रूप से दरों में गिरावट की शुरुआत बताया है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने भी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे शेयर और सोने दोनों की कीमतें चढ़ी हैं।

PunjabKesari

गोल्डमैन सैक्स रिसर्च का मानना है कि फेड की कटौती के बाद सोने की कीमतें और भी बढ़ेंगी, खासकर उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद बढ़ने के कारण। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सोने की कीमतों में करीब 15% और उछाल आने की उम्मीद है।

जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों के मुताबिक सोने की रफ्तार में ब्याज दर कटौती और डॉलर सूचकांक जैसे आर्थिक कारकों के बजाय भू-राजनीतिक तनाव का ज्यादा बड़ा हाथ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!