Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Jul, 2022 12:11 PM

सोने-चांदी की कीमतों में भी आज तेजी दिख रही है। पिछले सप्ताह लगातार गिरावट से उबरकर आज पीली धातु के वायदा भाव में तेज बढ़त दिखी, जबकि चांदी फिर 56 हजार के करीब पहुंच गई। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का...
बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में भी आज तेजी दिख रही है। पिछले सप्ताह लगातार गिरावट से उबरकर आज पीली धातु के वायदा भाव में तेज बढ़त दिखी, जबकि चांदी फिर 56 हजार के करीब पहुंच गई। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 248 रुपए बढ़कर 50,355 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,150 रुपए के स्तर पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग बढ़ने से जल्द कीमतों में उछाल दिखने लगा। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.49 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
चांदी भी महंगी हुई
चांदी की कीमतों में भी आज सुबह उछाल दिखा और इसका वायदा भाव एक बार फिर 56 हजार के करीब पहुंच गया है। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव सुबह 363 रुपए बढ़कर 55,950 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 56,120 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी से कीमतों में कुछ गिरावट आ गई। हालांकि, चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.65 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव
ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में आज उछाल दिख रहा है। अमेरिकी बाजार में सुबह सोने का हाजिर मूल्य 1,714.89 डॉलर प्रति औंस रहा जो अपने पिछले बंद भाव से 0.25 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह, चांदी का हाजिर भाव भी आज 18.83 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। चांदी भी अपने पिछले बंद भाव से 0.44 फीसदी ऊपर ट्रेडिंग कर रही है।