Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jul, 2025 11:40 AM

अगर आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक इस सप्ताह निर्धारित मेंटेनेंस के कारण अपनी कुछ डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने वाला है। जिस वजह से आप लोग कुछ समय तक इन सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
बिजनेस डेस्कः अगर आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक इस सप्ताह निर्धारित मेंटेनेंस के कारण अपनी कुछ डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने वाला है। जिस वजह से आप लोग कुछ समय तक इन सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
बैंक ने ग्राहकों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी है ताकि जरूरी ट्रांजैक्शन समय से पहले निपटा सकें। अगर आपने भी बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम प्लान किया है तो थोड़ी सावधानी बरतें और सर्विस ठप होने से पहले उसे पूरा कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। चलिए आपको बताते हैं कि किस समय पर आप बैंकिंग सर्विसेस का यूज नहीं कर पाएंगे।
कब बंद रहेंगी सर्विस?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपका बैंक अकाउंट कोटक बैंक में है तो 17 और 18 जुलाई रात 12 बजे से 2 बजे तक मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए NEFT, 20 जुलाई और 21 जुलाई रात 12 बजे से सुबह 2 बजे तक नेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग, 20 जुलाई और 21 जुलाई रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक पेमेंट गेटवे सर्विस काम नहीं करेगी। अगर आपकी कोई भी जरूरी ट्रांजैक्शन है तो आप पहले ही कर लें।