चिप की आपूर्ति में सुधार, त्योहारी मांग से अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Sep, 2022 12:59 PM

improvement in chip supply festive demand boosted sales

सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और त्योहारी सीजन के चलते मांग बढ़ने से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में अगस्त में जोरदार उछाल आया है। हुंदै, टोयोटा और स्कोडा जैसे अन्य वाहन कंपनियों

नई दिल्लीः सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और त्योहारी सीजन के चलते मांग बढ़ने से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में अगस्त में जोरदार उछाल आया है। हुंदै, टोयोटा और स्कोडा जैसे अन्य वाहन कंपनियों की थोक बिक्री भी अगस्त में अच्छी रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री पिछले महीने 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई। मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई। 

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने अगस्त के आंकड़ों पर कहा कि बीते कई महीनों के रिकॉर्ड बिक्री आंकड़ों से प्रतीत होता है कि मांग मजबूत बनी हुई है और आपूर्ति में भी सुधार हो रहा है। एक अन्य प्रमुख वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 इकाई हो गई। वहीं, टाटा मोटर्स की अगस्त में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी। इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री बीते महीने 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई। 

एमएंडएम के मोटर वाहन प्रभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है। इसी तरह किआ इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई। इसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी। इसके अलावा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अगस्त में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,959 इकाइयों पर पहुंच गई। वहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त माह में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में डीलरों को 3,829 वाहन भेजे थे। 

हालांकि, होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत घटकर 7,769 इकाई रह गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में घरेलू बाजार में 11,177 वाहन बेचे थे। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 2,262 इकाई से बढ़कर 2,356 इकाई हो गया। दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,56,755 इकाई हो गई। अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 1,72,595 इकाई रहा था। जबकि, टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में दोपहिया बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 2,39,325 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,79,999 इकाई थी।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!