भारत वैश्विक व्यापार के लिए एक पावरहाउस बन चुका है: Freelancer के CEO मैट बैरी

Edited By Updated: 15 Apr, 2025 01:14 PM

india has become a powerhouse for global business freelancer ceo matt barrie

फ्रीलांसरडॉटकॉम के CEO मैट बैरी का मानना है कि अमेरिका के टैरिफ युद्ध (शुल्क युद्ध) का एक सकारात्मक असर यह रहा है कि फ्रीलांसरों की मांग वैश्विक स्तर पर काफी बढ़ी है। उन्होंने हाल ही में कहा कि भारत अब दुनिया के लिए एक टैलेंट हब (प्रतिभा का केंद्र)...

नई दिल्ली: फ्रीलांसरडॉटकॉम के CEO मैट बैरी का मानना है कि अमेरिका के टैरिफ युद्ध (शुल्क युद्ध) का एक सकारात्मक असर यह रहा है कि फ्रीलांसरों की मांग वैश्विक स्तर पर काफी बढ़ी है। उन्होंने हाल ही में कहा कि भारत अब दुनिया के लिए एक टैलेंट हब (प्रतिभा का केंद्र) बन चुका है।

मैट बैरी ने बताया कि उनकी कंपनी के पास दुनिया का सबसे बड़ा क्राउड-सोर्स्ड फ्रीलांसिंग मार्केटप्लेस है, जिसमें 80 मिलियन (8 करोड़) से अधिक फ्रीलांसर रजिस्टर्ड हैं और यह आंकड़ा हर दिन करीब 25,000 नए फ्रीलांसरों के जुड़ने से तेजी से बढ़ रहा है।

भारत क्यों है खास?

CEO बैरी के अनुसार, भारत न केवल टैलेंट में अग्रणी है, बल्कि Freelancer के कुल यूज़रबेस का लगभग 30% हिस्सा अकेले भारत से है यानी करीब 3 करोड़ भारतीय फ्रीलांसर इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, “भारत तकनीकी कौशल, इनोवेशन और तेज़ी से कार्य निष्पादन के मामले में पूरी दुनिया में अग्रणी बन चुका है। यह देश उन व्यवसायों के लिए रीढ़ की हड्डी है जो लागत प्रभावी और क्वालिटी वर्क चाहते हैं।”

Freelancer की अलग पहचान क्या है?

मैट बैरी ने बताया कि Freelancer.com अन्य प्लेटफॉर्म्स से अलग इसलिए है क्योंकि यह एक ट्रूली ग्लोबल और ओपन मार्केटप्लेस है जहाँ कोई भी, कहीं से भी जुड़कर काम कर सकता है। कंपनी का फोकस केवल काम दिलवाना नहीं बल्कि प्रोजेक्ट डिलीवरी, सिक्योर पेमेंट और स्किल्स को निखारने पर भी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!