Breaking




इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश फरवरी में 14% घटकर 25,082 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Apr, 2025 01:38 PM

investment in equity mutual funds fell 14 to rs 25 082 crore

इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश मार्च में 14 प्रतिशत घटकर 25,082 करोड़ रुपए रह गया। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेश में गिरावट आई है। इक्विटी फंड में लगातार तीसरे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, लगातार 49वें महीने म्यूचुअल...

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश मार्च में 14 प्रतिशत घटकर 25,082 करोड़ रुपए रह गया। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेश में गिरावट आई है। इक्विटी फंड में लगातार तीसरे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, लगातार 49वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह सकारात्मक बना रहा है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी एमएफ में मार्च में 25,082 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो फरवरी में 29,303 करोड़ रुपए, जनवरी में 39,688 करोड़ रुपए और दिसंबर में 41,156 करोड़ रुपए से काफी कम है। इक्विटी फंड श्रेणियों में, फ्लेक्सी कैप फंड में मार्च में सबसे अधिक 5,165 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। हालांकि, सेक्टोरल/थीमैटिक फंड में भारी गिरावट के साथ निवेश 735 करोड़ रुपए रहा। फरवरी में इसमें 5,711 करोड़ रुपए का मजबूत निवेश हुआ था। वहीं मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने मार्च में क्रमशः 3,439 करोड़ रुपए और 4,092 करोड़ रुपए के प्रवाह के साथ महत्वपूर्ण निवेशक रुचि आकर्षित करना जारी रखा। 

दूसरी ओर, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में फरवरी में निवेशकों द्वारा 1,980 करोड़ रुपए का निवेश किए जाने के बाद मार्च में 77 करोड़ रुपए की निकासी हुई। इसके अलावा, डेट फंडों ने फरवरी में 6,525 करोड़ रुपए की तुलना में मार्च में 2.02 लाख करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड में समीक्षाधीन महीने में 1.64 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई, जबकि फरवरी में 40,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। निकासी के बावजूद म्यूचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां मार्च के अंत में मामूली बढ़त के साथ 65.7 लाख करोड़ रुपए की हो गईं, जो फरवरी में 64.53 लाख करोड़ रुपए थीं। 
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!